कश्मीरी पंडितों पर दिल्ली में बवाल, AAP और BJP में ठनी, तेजस्वी सूर्या केजरीवाल के माफी मांगने पर अड़े

नई दिल्ली. कश्मीरी पंडितों के अत्याचार को प्रदर्शित करती हुई फिल्म द कश्मीर फाइल्स को रिलीज हुए आज एक तीन सप्ताह से ज्यादा हो गए हैं लेकिन अब तक इस पर राजनीति जारी है. दिल्ली में कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandit) के मुद्दे को लेकर बवाल मच गया है. अब भारतीय जनता पार्टी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर इस मुद्दे को लेकर हमलावर हो गई है. आज इस मामले को लेकर दिल्ली के सीएम के खिलाफ बीजेपी युवा मोर्चा ने दिल्ली में जमकर विरोध प्रदर्शन किया है. विरोध पर्दशर्न के बाद दिल्ली के सीएम मनीष सिसौदिया ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि वह अरविंद केजरीवाल को मारना चाहती है.
बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या (Tejaswi Surya) ने चेतानवी देते हुए कहा है कि जब तक कश्मीरी पंडितों पर मजाक उड़ाने के लिए दिल्ली के सीएम माफी नहीं मांगेंगे तब तक उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.
जब तक माफी नहीं तब तक प्रदर्शन नहीं रूकेगा
तेजस्वी सूर्या ने कहा कि जिस तरह दिल्ली विधानसभा में कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर अरविंद केजरीवाल ने मजाक उड़ाया है, वह बेहद निंदनीय है. हम इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि जब तक वे माफी नहीं मागेंगे, तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. इस बीच आज दिल्ली में भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के सीएम आवास का घेराव किया. पुलिस ने उनके आवास के चारों तरफ जो बेरिकेड लगाए थे, उसे भी हटा दिया. इसमें अभी तक 70 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिए जाने की सूचना है. रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दिल्ली सीएम आवास के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे और बैरियर को भी तोड़ दिए.
केजरीवाल को मरवाना चाहती है बीजेपी-मनीष सिसौदिया
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया ने कहा है कि बीजेपी के गुंड़ों ने अरविंद केजरीवाल के घर तोड़फोड़ की. उन्होंने कहा कि बीजेपी की पुलिस उन्हें रोकने की जगह दरवाजे तक ले गई. मनीष सिसौदिया ने कहा, बीजेपी अरविंद केजरीवाल को मरवाना चाहती है. उन्होंने कहा कि सोची समझी साजिश के तहत अरविंद केजरीवाल के घर पर हमला किया गया. सिसौदिया ने कहा कि जब चुनाव में वह हरा नहीं पाए तो अब वे ऐसे खत्म करना चाहते हैं. उन्होंने कहा, दिल्ली में आप की जीत और पंजाब में बीजेपी की हार के बाद बीजेपी अरविंद केजरीवाल का मर्डर करना चाहती है. बीजेपी के गुंडों को पुलिस केजरीवाल के घर तक ले गई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: AAP, BJP, Delhi, Kashmiri Pandit