पुलिस सिर्फ एनकाउंटर ही नहीं करती है, जान भी बचाती है; पढ़ें ट्रेनी SI की दिल छू लेने वाली कहानी

डेहरी (रोहतास). बिहार के रोहतासा जिले से डॉक्टर की अनुपस्थिति में पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया है. एक युवती ने सोन नदी में कूदकर खुदकुशी की कोशिश की थी. पुलिस (Bihar Police) युवती को नदी से निकालकर अस्पताल ले गई, लेकिन वहां डॉक्टर साहब नहीं थे. इसके बाद पुलिसकर्मी खुद ही ‘धरती का भगवान’ बनकर युवती का उपचार करना शुरू कर दिया. पुलिस ने CPR देकर युवती की जान बचाई. आमतौर पर पुलिस की उनके कामकाज के तरीके को लेकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है, लेकिन रोहतास में पुलिसकर्मी की इस काम की न केवल हर तरफ सराहना हो रही है, बल्कि इस घटना की चर्चा भी हो रही है.
जानकारी के अनुसार, यह घटना रोहतास जिला के डेहरी की है. सोमवार की शाम को डेहरी थाना क्षेत्र में सोन नदी में छलांग लगाकर निरंजन बिगहा की तान्या कुमारी नामक युवती ने खुदकुशी की कोशिश की थी. जैसे ही ये सूचना डेहरी थाना पुलिस को मिली, गश्ती दल मौके पर पहुंचा. पुलिस टीम का नेतृत्व कर रहीं प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर माधुरी कुमारी तथा सहयोगी पुलिसकर्मियों ने मिलकर किसी तरह तान्या को नदी से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया. बताया जाता है कि अस्पताल में किसी कारणवश डॉक्टर उपस्थित नहीं थे. ऐसे में प्रशिक्षु महिला SI ने बेहोश तान्या को प्राथमिक उपचार देना शुरू किया. उन्हें बेड पर उल्टा लिटा कर पीठ को दबाना शुरू किया, जिससे युवती के पेट का पानी निकल गया. इस तरह पुलिस आत्महत्या का प्रयास करने वाली युवती की जान बचाने में सफल रही.
पति ने वीडियो कॉल में बात करते-करते अचानक कर ली आत्महत्या, पत्नी ने खुद को लगाई आग

Rohtas Latest News: महिला पुलिस अधिकारी ने डॉक्टर की अनुपस्थिति में एक युवती की जान बचाई. (न्यूज 18 हिन्दी)
SP ने किया सम्मानित
रोहतास के एसपी आशीष भारती को जब इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी मिली तो वह खुद डेहरी थाना पहुंचे तथा पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया. खासकर प्रशिक्षु महिला सब-इंस्पेक्टर माधुरी कुमारी को प्रशस्ति पत्र भी सौंपा. एसपी ने बताया कि इस तरह के मानवीय कार्यों से पुलिस की छवि निखरती है. उन्होंने टीम में शामिल सभी जवानों को शुभकामनाएं दीं.
कार्डियो पल्मोनरी रेसूसिटेशन-CPR से बची जान
बता दे कि पानी में डूबे लोगों को सीपीआर के माध्यम से बचाया जा सकता है. उनके पेट तथा सीने में जो पानी प्रवेश कर जाता है, उसे दबाकर निकालने से मरीज को राहत मिलती है और जान बच जाती है. इस तरह के प्रशिक्षण पुलिस पदाधिकारियों को उनके ट्रेनिंग के दौरान दी जाती है. माधुरी कुमारी ने ट्रेनिंग के दौरान मिले प्रशिक्षण का इस्तेमाल किया और निरंजन बिगहा की तान्या कुमारी नामक युवती की जान बचाई.
आपके शहर से (पटना)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar News, Bihar police