कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सेंसेक्स 411 अंक लुढ़का, निफ्टी भी टूटकर 17 हजार के करीब पहुंचा Sensex fell 411 points on the first day of trading week, Nifty also broke down and reached near 17 thousand


sensex
Highlights
- 56,950.77 अंक पर कारोबार कर रहा है सेंसेक्स
- 17,037.70 अंक पर कारोबार कर रहा है निफ्टी
- 117.45 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया ब्रेंट क्रूड टूटकर
मुंबई। एशियाई बाजारों के कमजोर रुख और विदेशी फंड की निकासी दोबारा शुरू होने के असर में घरेलू शेयर बाजार में कारोबारी हफ्ते के पहले दिन गिरावट देखने को मिल रही है। 11 बजे तक सेंसेक्स 411.43 अंक टूटकर 56,950.77 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी भी 115.30 अंक लुढ़कर 17,037.70 अंक पर कारोबार कर रहा है।
बड़ी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली
बीएसई में कारोबार शुरू होते ही एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक, टीसीएस और एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयरों में बिकवाली शुरू हो गई। सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फाइनेंस, एसबीआई, डॉ रेड्डीज, बजाज फिनसर्व, नेस्ले इंडिया, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टीसीएस और टेक महिंद्रा के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। वहीं, मारुति सुजूकी इंडिया, आईटीसी, भारती एयरटेल और सन फार्मा के शेयर लाभ में रहे।
वैश्विक बाजार में भी गिरावट
पिछले सप्ताह सेंसेक्स 57,362.20 अंक पर बंद हुआ था जबकि निफ्टी 17,153 अंक पर रहा था। एशियाई बाजारों में टोक्यो और शंघाई नुकसान के साथ कारोबार कर रहे हैं जबकि हांगकांग और सोल के सूचकांक बढ़त पर दर्ज किए गए। अमेरिकी शेयर बाजार शुक्रवार को मिले-जुले रहे थे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 2.65 प्रतिशत की गिरावट के साथ 117.45 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
विदेशी निवेशकों ने मूड खराब किया
विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) का बिकवाली का रुख फिर से नजर आने लगा है। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक एफआईआई ने शुक्रवार को 1,507.37 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की। इस साल विदेशी निवेशक भारतीय बाजारों से अब तक 1,14,855.97 करोड़ रुपये की निकासी कर चुके हैं।