Russia Ukraine News: तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोआन ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से फोन पर की बात, यूक्रेन में संघर्षविराम की आवश्यकता पर दिया जोर


Turkish President spoke to Putin on the phone
Highlights
- तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोआन ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से फोन पर की बात
- यूक्रेन में संघर्षविराम की आवश्यकता पर दिया जोर
इस्तांबुल: तुर्की के राष्ट्रपति ‘रजब तैयब एर्दोआन’ ने रविवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ टेलीफोन पर बात की और यूक्रेन में संघर्षविराम की आवश्यकता पर जोर दिया। यह जानकारी एर्दोआन के कार्यालय ने दी। जानकारी के अनुसार, एर्दोआन ने क्षेत्र में मानवीय स्थिति में सुधार का भी आह्वान किया। कार्यालय की तरफ से बताया गया कि दोनों नेताओं ने इस पर सहमति व्यक्त की कि रूसी और यूक्रेनी अधिकारियों के बीच अगली बैठक इस्तांबुल में होनी चाहिए। हालांकि इसके लिए किसी समयसीमा का उल्लेख नहीं किया गया।
इस बीच, रूस के साथ बातचीत कर रहे यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडल के एक सदस्य ने रविवार को कहा कि दोनों पक्षों ने सोमवार से आमने-सामने मुलाकात करने का फैसला किया है। हालांकि, रूस के मुख्य वार्ताकार ने कहा कि यह बातचीत मंगलवार से शुरू होगी। उन्होंने यह भी नहीं बताया कि बातचीत कहां होगी।
बता दें, बीते 24 फरवरी से रूस-यूक्रेन के बीच जंग जारी है। इस बीच युद्ध को रोकने के लिए दोनों देशों के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है। लेकिन सभी बेनतीजा ही रही हैं। युद्ध लड़ते हुए दोनों देशों को एक महीने से ज्यादा का वक्त हो चुका है। दुनिया के सभी देश चाहते हैं कि अब ये तबाही रुकनी चाहिए। युद्ध रोकने के लिए अपील करने वाले देशों की लिस्ट काफी लंबी है। इस बीच दोनों देशों के बीच होने वाली आमने-सामने की मुलाकात और बातचीत पर सभी की नज़र होगी। इनपुट- भाषा