Pakistan pm imran khan wife bushra bibi burnt meat for witchcraft to save government of husband/ बुशरा बीवी खुद को पीर बताती है। जो इन दिनों इमरान खान के घर जादू-टोना के नाम पर कई टन मांस जला रही है।


Pakistan PM Imran Khan And Wife Bushra BiBi (File Photo)
इस्लामाबाद: पाकिस्तान में सत्ता बचाने की कवायद में लगे प्रधानमंत्री इमरान खान को अब उनकी पत्नी बुशरा बीबी का भी साथ मिलने लगा है। लेकिन इमरान को सत्ता में बनाए रखने को लेकर बुशरा की कोशिशों के चलते पाकिस्तान में बवाल मच गया है। दरअसल, विपक्षी नेता शाहबाज शरीफ ने बुशरा बीबी पर इमरान को सत्ता में बनाए रखने के लिए जादू-टोना करने का आरोप लगाया है। जिसके बाद से बुशरा एक बार फिर से चर्चा में आ गई है।
मांस जलाने का लगा आरोप
पाकिस्तान में इन दिनों सियासा घमासान मचा हुआ है। प्रधानमंत्री इमरान खान की कुर्सी पर खतरा मंडरा रहा है। किसी भी समय उन्हें प्रधानमंत्री की कुर्सी छोड़नी पड़ सकती है। अगर ऐसा होता है तो शाहबाज शरीफ पाकिस्तान में प्रधानमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं। शाहबाज शरीफ ने सियासी हलचल के बीच इमरान की पत्नी बुशरा पर जादू-टोना करने का आरोप लगाया है। उनका दावा है कि बुशरा बीवी खुद को पीर बताती है। जो इन दिनों इमरान खान के घर जादू-टोना के नाम पर कई टन मांस जला रही है। बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब बुशरा पर जादू-टोना करने का आरोप लगाया गया है। इससे पहले भी उनपर इस तरह के गतिविधियों में शामिल होने के आरोप लगते रहे हैं।
दरअसल, शाहबाज शरीफ ने पाकिस्तानी मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि देश की जनता भूख से तड़प रही है, बच्चों को पीने के लिए दूध तक नसीब नहीं हो रहा। लेकिन इमरान के घर में जादू टोने के नाम पर बेवजह चिकन जलाया जा रहा है। उन्होंने पीएम इमरान खान और उनकी पत्नी पर सत्ता में बने रहने के लिए असंवैधानिक तरीकों के इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।
बुशरा पर पहले भी लगे आरोप
ऐसा नहीं है कि बुशरा पर पहली बार इस तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं। पाकिस्तानी मीडिया के माने तो जब भी इमरान खान किसी भी मुश्किल में पड़ते हैं। तो उनकी पत्नी उनका मदद के लिए आगे आ जाती हैं। पाकिस्तान में दबी जुबान में बुशरा बीबी को काला जादू करने वाला बताया जाता है। पाकिस्तान में उनके ऐसे कामों के हमेशा चर्चा होती रहती है। लेकिन इमरान खान हमेशा अपनी पत्नी का बचाव करते हुए इन आरोपों को झुठलाते रहे हैं। इमरान के मुताबिक उनकी पत्नी बुशरा बहुत बुद्धिमान हैं। इसलिए वे सरकार से जुड़े हर मुद्दे पर अपनी पत्नी के साथ चर्चा कर उनकी राय लेते हैं।