राष्ट्रीय
PHOTOS: INS राजपूत को 41 साल की सेवा के बाद नौसेना से दी गई विदाई

एक बयान में कहा गया, ‘‘राष्ट्र के लिए शानदार सेवा के दौरान इस पोत को 31 कमांडिंग अधिकारियों ने संचालित किया. पोत ने सेवा में शामिल किए जाने के बाद से 7,87,194 समुद्री मील से अधिक की दूरी तय की, जो दुनिया भर के 36.5 बार चक्कर लगाने के बराबर और पृथ्वी से चंद्रमा की दूरी से 3.8 गुणा अधिक दूरी के समान है.’’(Photo-ANI)