पंजाब में 31 मार्च तक लागू हो रहीं ये स्कॉलरशिप और स्कीम, लड़कियों को मिलेगा फायदा

चंडीगढ़. पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के साथ ही विभिन्न मंत्रालयों में मंत्री पद संभाल लिए गए हैं. हाल ही में पंजाब कैबिनेट में शामिल एकमात्र महिला डॉ. बलजीत कौर ने सामाजिक न्याय और अधिकारिता और सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री पद की शपथ ली है. इसके तुरंत बाद ही उन्होंने बेटियों के लिए स्कॉलरशिप और स्कीमों को तत्काल प्रभाव से लागू करने की घोषणा कर दी है. कौर का कहना है कि इन दोनों ही चीजों का लाभ लोगों को 31 मार्च तक मिलना शुरू हो जाएगा.
सिविल सचिवालय में अपना पद संभालते हुये मंत्री कौर ने महिलाओं की सुरक्षा से सम्बन्धित कानूनों को बेहतर ढंग से लागू करने की ज़रूरत पर ज़ोर दिया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप और शगुन स्कीम 31 मार्च तक लागू हो जायेगी क्योंकि लाभार्थियों को इसकी सख़्त ज़रूरत है. अपनी प्राथमिकताओं पर ज़ोर देते हुये उन्होंने कहा कि शिक्षा लड़कियों के सशक्तिकरण की कुंजी है और वह इस मंतव्य के लिए वह वचनबद्ध रहेंगी. महिलाओं को वित्तीय सहायता देने सम्बन्धी चुनावी वादे के बारे बात करते हुये कैबिनेट मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार अपने हर चुनावी वायदे को पूरी तरह लागू करेगी.
बता दें कि पंजाब सरकार की शगुन स्कीम के तहत शादी योग्य बेटियों केविवाह के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है. कम आय वाले परिवारों में बेटियों की शादी के लिए राज्य सरकार की ओर से शगुन स्कीम के तहत 15 से 21 हजार रुपये तक की आर्थिक सहायता दी जाती है. वहीं पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए किसी भी माइनॉरिटी समुदाय से लड़के और लड़कियां एप्लाई कर सकते हैं. जो लड़के और लड़कियां 10वीं पास कर चुके हैं लेकिन आगे पढ़ने के लिए आर्थिक रूप से सहायता की जरूरत है और उनके परिवार की सालाना आय 2 लाख से कम है वे इस स्कॉलरशिप का लाभ आगे पढ़ाई पूरी करने के लिए उठा सकते हैं.
महिलाओं की सुरक्षा सम्बन्धी कानूनों को लागू करने में कमियों की बात करते हुये डॉ. कौर ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा सम्बन्धी कानून तो हैं लेकिन इनको लागू करने की समस्या है. हालांकि वे इन कानूनों के बीच की हर कमी को दूर करने की पूरी कोशिश करेंगी. फिलहाल वह लड़कियों की शिक्षा के लिए ढांचे को और मज़बूत करने के लिए योजना बनाने की पूरी कोशिश की जा रही है. हिंसा का सामना कर रही महिलाओं को पनाह और अन्य सहूलतें प्रदान करने के लिए हर जिले में वन स्टाप सखी केन्द्रों को मज़बूत भी किया जाएगा.
बता दें कि डॉ. बलजीत कौर आँखों की सर्जन हैं और हाल ही में हुये पंजाब विधान सभा मतदान में मलोट विधान सभा हलके से चुनी गई हैं. वह मुक्तसर के सरकारी सिविल अस्पताल में आंखों की सर्जन के तौर पर सेवाएं निभा रही थीं. 46 वर्षीय आंखों की डाक्टर ने अपना पहला चुनाव लड़ने के लिए समय से पहले सेवामुक्ति ले ली. कौर प्रोफेसर साधु सिंह की बेटी है, जो कि 2014 से 2019 तक फरीदकोट से आप के संसद मैंबर थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Aam aadmi party, New Punjab CM, New Scheme