अंतरराष्ट्रीय
कनाडा के PM ट्रूडो ने अपनी पार्टी को सत्ता में 2025 तक बनाए रखने के लिए विपक्षी दल के साथ किया समझौता । Justin Trudeau reaches to deal to keep his party in power till 2025


Prime Minister Justin Trudeau
टोरंटो: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने मंगलवार को कहा कि उनकी ‘लिबरल पार्टी’ ने विपक्ष दल ‘न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी’ के साथ समझौता किया है,जिससे उनकी पार्टी वर्ष 2025 तक सत्ता में बनी रहेगी। ट्रूडो ने कहा, ‘‘इसका मतलब यह है कि इस अनिश्चितता भरे वक्त में सरकार स्थिरता के साथ काम कर सकती है, बजट पेश और इसे लागू कर सकती है और कनाडा की जनता के लिए काम कर सकती है।’’
ट्रूडो की लिबरल पार्टी ने सितंबर में दोबारा हुए चुनाव में जीत दर्ज की थी, लेकिन संसद में बहुमत साबित करने में विफल रही थी।
वामपंथी ‘एनडीपी’ पार्टी दवाओं और दंत देखभाल योजनाओं के सौदों के बदले ट्रूडो की पार्टी का समर्थन करेगी लेकिन ट्रूडो के मंत्रिमंडल में उसका कोई सांसद नहीं होगा।
(इनपुट- एजेंसी)