आजादी के अमृत महोत्सव पर मोदी सरकार का बड़ा फैसला, जेल में बंद कुछ कैदियों को मिलेगी रिहाई

नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने आजादी के अमृत महोत्सव पर देशभर में जेल में बंद कैदियों के कुछ श्रेणियों को विशेष माफी देने का फैसला किया है. कैदियों की रिहाई का काम 3 चरणों में पूरा किया जाएगा. पहले चरण में आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ 15 अगस्त 2022 पर कुछ कैदियों को रिहा किया जाएगा, जबकि दूसरे चरण में 26 जनवरी 2023 को गणतंत्र दिवस के मौके पर कुछ कैदी रिहा होंगे.
इसी तरह से आखिरी और तीसरे चरण में 15 अगस्त 2023 को कुछ कैदियों को माफी और रिहाई मिलेगी. केंद्र सरकार की इस योजना का मकसद अच्छे आचरण के कैदियों को प्रोत्साहन देना है.
यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप News18Hindi पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ Hindi.News18.com पर…
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: Amrit Mahotsav, Narendra modi