तेलंगाना में क्षत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति लगाने पर बवाल, आपस में भिड़े 2 गुट, धारा 144 लागू

निजामाबाद: तेलंगाना के निजामाबाद जिले के बोधन कस्बे में अंबेडकर चौराहे पर रविवार को छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा लगाने को लेकर दो समूहों के बीच विवाद हो गया. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर पथराव किया. निजामाबाद पुलिस आयुक्त केआर नागराजू ने जानकारी दी कि इलाके में तनाव को देखते हुए निषेधाज्ञा लागू (सीआरपीसी की धारा 144) की गई है. एक पक्ष भाजपा कार्यकर्ताओं का और दूसरा पक्ष टीआरएस और एआईएमआईएम वर्कर्स का बताया जा रहा है.
निजामाबाद पुलिस के मुताबिक, एक गुट ने छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति लगाई थी, जिसका दूसरे गुट ने विरोध किया. इसके चलते दोनों गुटों के बीच विवाद हुआ और फिर दोनों तरफ से पथराव हुआ. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़ गए. काफी मशक्कत के बाद स्थिति पर काबू पाया गया. इस घटना में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया.
On one hand the Police & the dist administration oppose the installation of Chhatrapati Shivaji Maharaj’s statue in Bodhan.
And on the other, the same people peacefully allow the construction of an illegal structure called “Mosque”.
Heights of M appeasement!#BodhanBandh 1/2 pic.twitter.com/4zgNy7ZQOg
— Arvind Dharmapuri (@Arvindharmapuri) March 20, 2022
राज्य में कानून व्यवस्था का प्रभार देखने वाले वरिष्ठ पुलिस अधिकारी जितेंद्र ने बताया कि प्रतिमा स्थापित करने के लिए कोई अनुमति नहीं ली गई थी. मौके पर शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारियां की जा रही हैं. भाजपा नेता और निजामाबाद से पार्टी के सांसद धर्मपुरी अरविंद ने ट्वीट कर सत्ताधारी दल तेलंगाना राष्ट्र समिति और ओवैसी की पार्टी एमआईएमआईएम के कार्यकर्ताओं पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया है.
.@BJP4India @BJP4Telangana @HMOIndia#BodhanBandh 2/2 pic.twitter.com/DJ4EIZgMaD
— Arvind Dharmapuri (@Arvindharmapuri) March 20, 2022
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि बोधन नगर परिषद शिवाजी महाराज की मूर्ति लगाने के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया था और इसे पारित भी किया था. फिर भी, टीआरएस-एमआईएम के गुंडे शिवाजी महाराज की मूर्ति लगाने का विरोध कर शहर में हंगामा और तनाव पैदा कर रहे हैं. भाजपा नेता ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि सत्तारूढ़ टीआरएस पार्षद ने बोधन शहर में शिवाजी महाराज की मूर्ति स्थापित करने पर कानून-व्यवस्था को बाधित करने की धमकी दी है.
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: Chatrapati Shivaji, Telangana