PAK vs AUS Special eye will be kept on the pitch of the third Test PCB did this work PAK vs AUS : तीसरे टेस्ट की पिच पर रखी जाएगी खास नजर, PCB ने किया ये काम


Pakistan Cricket Board
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिये तैयार की गई पिचों को लेकर लगातार आलोचनाओं का सामना कर रहे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी ने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में सोमवार से शुरू हो रहे तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच की तैयारियों पर नजर रखने के लिए आईसीसी अकादमी के पूर्व मुख्य क्यूरेटर टोबी लम्सडेन से मदद मांगी है। पहले दो टेस्ट मैचों में कुल आठ शतक लगे जिनमें से छह शतक पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने लगाए। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने दो शतक कराची में लगाए। दोनों मैच में 2300 से अधिक रन बने।
आकिब जावेद ने कही ये बात
रावलपिंडी में पहले टेस्ट में केवल 14 विकेट गिरे, जबकि कराची में दूसरे मैच में 28 विकेट गिरे। पीसीबी ने पुष्टि की है कि लम्सडेन 10 दिन के लिए लाहौर पहुंच गए हैं और वह तीसरे टेस्ट मैच के लिए पिच तैयार करने में स्थानीय क्यूरेटरों की मदद करेंगे। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद ने कहा कि पीसीबी को स्पिनरों की मददगार पिच तैयार करने के लिए भारतीय क्यूरेटरों की मदद लेनी चाहिए। आकिब ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि कहीं जाने की जरूरत नहीं। मुंबई, बेंगलुरू, चेन्नई आदि के क्यूरेटरों से पता करें कि वे टर्न लेने वाली पिच कैसे तैयार करते हैं जिन पर भारतीय स्पिनर हावी रहते हैं। मुझे हैरानी है कि अब तक पाकिस्तान टर्न लेने वाली पिच तैयार नहीं कर पाया, जिनसे हमारे स्पिनरों को मदद मिलती।
(Bhasha inputs)