जज्बे को सलाम: नवजात बच्ची को मौत के हाथों से छीन लाई डॉक्टर, 7 मिनट तक मुंह से सांस देकर बचाई जान

आगरा. यूपी के आगरा के एत्मादपुर में एक सरकारी महिला चिकित्सक ने एक नवजात बच्ची को अपने मुंह से ऑक्सीजन देकर उसे बचा लिया. महिला चिकित्सक ने नवजात के मुंह से मुंह सटाकर सांसें भरी और उसकी सांसों को थमने नहीं दिया. इस बीच प्रसूता मां बच्ची की जिंदगी की आस में चिकित्सक को एकटक देखे जा रही थी. उधर, महिला चिकित्सक तब तक कोशिश करती रही जब तक नवजात की किलकारी नहीं गूंजी. अंतत: चिकित्सक के प्रयास ने एक नवजात को जीवन प्रदान कर दिया.
यह मामला आगरा के एत्मादपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Etmadpur Community Health Centre) का है. यहां खुशबू नाम की महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया, लेकिन नवजात सांस नहीं ले पा रही थी. फिर ऑपरेशन थियेटर में प्रसव करा रहीं डॉ. सुरेखा चौधरी (Dr. Surekha Choudhary) द्वारा नवजात को मशीन से ऑक्सीजन देने का प्रयास किया, लेकिन वो भी असफल रहा. इसके बाद डॉ. सुरेखा ने नवजात को अपने मुंह से लगाकर सांस देना शुरू कर दिया.
मौके पर मौजूद स्टाफ रह गया हैरान
यह देख वहां मौजूद स्टाफ हतप्रभ रह गया. एक स्टाफ ने इसका वीडियो बना लिया. डॉ.सुरेखा खून से लथपथ नवजात को मुंह से सांस देने के साथ साथ सीने पर पम्प कर रही थीं. आखिरकर उनकी कोशिश रंग लाई और वह नवजात को जीवन देने में सफल रहीं.
डॉ.सुरेखा ने कही ये बात
इस संबंध में डॉ.सुरेखा ने कहा कि उन्होंने नवजात को सात मिनट तक मुंह से सांस दी जिससे उनकी कोशिश रंग लाई और नवजात बच्ची सांस लेने लगी. इससे संबंधित दो मिनट 50 सेकंड का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इसके साथ डॉ.सुरेखा चौधरी ने कहा, ‘शुरुआत में नर्स ने नवजात का प्रारंभिक इलाज किया, लेकिन यह काम नहीं किया. अंतत: मैंने उसे मुंह सटाकर कम से कम सात मिनट तक सांस देना शुरू किया.’
आपके शहर से (आगरा)
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |