मणिपुर में BJP का अगला CM कौन? त्रिकोणीय मुकाबले में फंसी एन. बीरेन सिंह की कुर्सी

कमलिका सेनगुप्ता/इम्फाल: मणिपुर में विधानसभा चुनाव (Manipur Assembly Election 2022) समाप्त हो गया है, परिणाम भी घोषित हो चुका है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 60 में से 32 सीटें जीतकर बहुमत हासिल की है. लेकिन एक मुद्दे पर पेच फंसा हुआ है. वह मुद्दा है, मणिपुर का अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा? मणिपुर विधानसभा चुनाव 2022 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने एन. बीरेन सिंह (N. Biren Singh) को आधिकारिक तौर पर चेहरा घोषित नहीं किया था.
थोंगाम बिस्वजीत सिंह दूसरे दावेदार
भाजपा सूत्रों की मानें तो मणिपुर में मुख्यमंत्री पद को लेकर पार्टी के अंदर खींचतान है, इसलिए चुनाव से पहले किसी को आधिकारिक तौर पर सीएम फेस नामित नहीं किया गया था. एन. बीरेन सिंह ने मुख्यमंत्री के रूप में मणिपुर में 5 साल तक एक सफल सरकार का नेतृत्व किया है, लेकिन पार्टी के अंदर उन्हें चुनौती मिल रही है. थोंगाम बिस्वजीत सिंह (Thongam Biswajit Singh) मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में एक हैं.
उन्होंने एन बीरेन सिंह से पहले भाजपा जॉइन की थी. भाजपा सूत्रों के मुताबिक थोंगाम बिस्वजीत सिंह को 2017 में लगा था कि वरिष्ठ होने के नाते उन्हें मणिपुर का मुख्यमंत्री बनाया जाएगा. लेकिन भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने एन बीरेन सिंह को मुख्यमंत्री पद के लिए चुना. इस फैसले से थोंगाम बिस्वजीत सिंह नाराज बताए जा रहे थे. डैमेज कंट्रोल करने के लिए थोंगाम को मणिपुर सरकार में अहम मंत्रालयों का प्रभार सौंपा गया.

थोंगाम बिस्वजीत सिंह.
लेकिन इससे बात नहीं बनी. थोंगाम बिस्वजीत सिंह पांच साल के दौरान एन बीरेन सिंह के साथ अपने मुद्दों को लेकर कई बार दिल्ली का दौरा किया और केंद्रीय नेतृत्व तक अपनी बात पहुंचाई. हालांकि, मणिपुर में चुनाव प्रचार अभियान के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कई मौकों पर यह कहा कि एन बीरेन सिंह के काबिल नेतृत्व में राज्य ने अभूतपूर्व विकास किया है.
राजनीतिक जानकारों की मानें तो भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व एन बीरेन सिंह को ही एक बार फिर से मणिपुर की कमान सौंपना चाहता है. लेकिन, अगर बीरेन सिंह सीएम बने तो बिस्वजीत के समर्थक विरोध शुरू कर सकते हैं, और यदि थोंगाम बिस्वजीत सिंह को मणिपुर का मुख्यमंत्री बनाया जाता है तो एन बीरेन सिंह के समर्थक बवाल काट सकते हैं.
गोविंददास कोंथौजम तीसरे दावेदार
मणिपुर के अगले मुख्यमंत्री के दावेदारों में एक अन्य नाम गोविंददास कोंथौजम (Govindas Konthoujam) का है. वह कांग्रेस के पूर्व राज्य प्रमुख रह चुके हैं और अगस्त 2021 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे. वह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के साथ जुड़े रह चुके हैं. यह बात उनके पक्ष में है. गोविंददास ने 2022 के विधानसभा चुनाव में मणिपुर की बिष्णुपुर सीट से जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (R) के साथ गोविंददास कोंथौजम (L).
शारदा देवी बोलीं- केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा कौन होगा मुख्यमंत्री
भाजपा की प्रदेश इकाई की प्रमुख अधिकारीमायुम शारदा देवी (Manipur BJP President A. Sharda Devi) का कहना है कि हमारी पार्टी में केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा कि मणिपुर का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा. केंद्रीय नेतृत्व जिसके भी नाम पर मुहर लगाएगा, हम सभी उसके साथ खड़े रहेंगे. सागोलबंद सीट से चुनाव जीतकर विधायक बने एन बीरेन सिंह के दामाद राजकुमार इमो सिंह ने 10 मार्च को News18 से कहा, पार्टी कार्यकताओं के साथ राज्य की जनता भी चाहती है कि मेरे ससुर एक बार फिर मणिपुर के मुख्यमंत्री बनें. एन बीरेन सिंह ने 11 मार्च को राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया था.
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: BJP, Manipur, Manipur Elections