Virat Kohli 100th test match will be without spectators but made this arrangement विराट कोहली का 100वां टेस्ट मैच बिना दर्शकों के होगा, लेकिन ये इंतजाम किया


Virat Kohli
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली अब तक 99 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। अब वे 100वें टेस्ट के करीब हैं। टी20 सीरीज के बाद भारत और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज भी होगी, जिसका पहला मैच मोहाली में खेला जाना है, हालांकि अब पंजाब क्रिकेट संघ यानी पीसीए के एक अधिकारी ने कहा है कि बीसीसीआई भारत और श्रीलंका के बीच चार मार्च से शुरू होने वाले पहले टेस्ट के लिए दर्शकों को अनुमति नहीं देगा।
मोहाली में आम दर्शकों की नहीं होगी एंट्री
बताया जाता है कि मोहाली में और इसके आसपास कोविड-19 के ताजा मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। साथ ही इस पहलू को भी ध्यान में रखा गया कि ज्यादातर भारतीय खिलाड़ी दूसरे टेस्ट के खत्म होने के बाद बबल से बबल ट्रांसफर में अपनी अपनी आईपीएल टीमों से जुड़ जाएंगे। पीसीए के वरिष्ठ कोषाध्यक्ष आर पी सिंगला ने पीटीआई से कहा कि बीसीसीआई के दिशानिर्देशों के अनुसार टेस्ट मैच के लिए ड्यूटी पर रहने वाले लोगों के अलावा आम दर्शकों को अनुमति नहीं दी जाएगी।
मोहाली और आसपास आ रहे हैं ताजा मामले
उन्होंने कहा है कि मोहाली में और आसपास ताजा कोविड-19 मामले सामने आ रहे हैं इसलिए बेहतर होगा कि हम सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल अपनाएं। निश्चित रूप से प्रशसंकों को निराशा होगी क्योंकि मोहाली में अंतरराष्ट्रीय मैच करीब तीन साल के बाद हो रहा है। हालांकि पीसीए विराट कोहली के चमकदार क्रिकेट करियर के इस शानदार मौके का जश्न मनाने के लिए पूरे स्टेडियम में ‘बिलबोर्ड’ लगा रहा है। उन्होंने कहा है कि हम बड़े बिलबोर्ड लगा रहे हैं और हमारी पीसीए एपेक्स काउंसिल ने विराट को सम्मानित भी करने का फैसला किया है। हम बीसीसीआई के निर्देश के अनुसार इसे मैच के शुरू में करेंगे या फिर अंत में।
(Bhasha inputs)