5 month old bull patwari steal the show in Animal fair bhiwani wonder to know his diet Comparison with Sultan Jhonta nodssp

भिवानी. हरियाणा में हुए कथित रजिस्ट्री घोटाले के बाद पटवारी विवादों में हैं, लेकिन भिवानी में चल रही राज्य स्तरीय पशु प्रदर्शनी में पहुंचा साढ़े 5 महीने का कटड़ा (भैंस का बच्चा) आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है, क्योंकि उसका नाम पटवारी रखा गया है. ये पटवारी चांदी की पाजेब पहनता है, जिसकी झमझम लोगों को अपनी ओर खींचती है. कटड़ा के मालिक योगेंद्र का कहना है कि पटवारी को हरियाणा में नंबर वन बनाने के लिए हर रोज़ 8 किलोमीटर की दौड़ लगवाकर 20 किलो दूध पिलाते हैं और कई किलो सेब खिलाते हैं.
हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने भिवानी में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय पशु प्रदर्शनी का आयोजन किया है. इस प्रदर्शनी में उत्कृष्ट नस्ल के पशु पहुंचे हैं. जिनमें एक है पटवारी. जी हां, पटवारी. ये पटवारी अपने नाम, सेहत, पहनाने, चाल व खान-पान से आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है.

हरियाणा के भिवानी में चल रहे पशु मेले में एक से बढ़कर पशु आए हैं, लेकिन पटवारी का जलवा अलग ही देखने को मिल रहा है.
पायल पहनकर झमाझम चलता है मेले में
ये पटवारी चांदी की पायल पहन कर झमाझम चलता है. पटवारी के मालिक जोगेन्द्र का कहना है कि कुछ अलग नाम के चलते बच्चों ने इसका नाम पटवारी रखा है. जोगेन्द्र ने बताया कि पटवारी अभी साढ़े पांच महीने का है, लेकिन तीन बार इनाम जीत चुका है. उसने बताया कि पटवारी को हर रोज़ आठ किलोमीटर की दौड़ करवाते हैं. वह हर रोज़ अपनी मां का 18-20 किलो पूरा दूध पीता है और कई किलो सेब खाता है.
सुल्तान, युवराज की तरह हरियाणा का नंबर झाेंटा बनाने का लक्ष्य
पटवारी के मालिक जोगेन्द्र का कहना है कि वो पटवारी को अभी नहीं बेचेंगें. उन्हें उम्मीद है कि उनका पटवारी एक दिन सुल्तान व युवराज भैंसे की तरह प्रदेश का नंबर वन भैंसा बनेगा. तब इसे महंगे दामों में बेचेंगें. जोगेन्द्र ने हर किसान व पशुपालक से अच्छी नस्ल के पशु पालकर अपनी आय बढ़ाने की अपील की. ये पटवारी कृषि मंत्री जेपी दलाल की इस पशु प्रदर्शनी के लक्ष्य को सार्थक और किसानों के लिए प्रेरणा बना हुआ है. जो हर किसान को उत्कृष्ट नस्लों को अपनाकर आय बढ़ाने की प्रेरणा दे रहा है.
जानिए वो चीजें जो ‘पटवारी’ कटड़ा को बनाती हैं खास
– 25 हज़ार की पाजेब पहनता है 5 महीने का पटवारी.
– पशु पालक ने कटड़े का नाम रखा पटवारी.
– साढ़े पांंच महीने का पटवारी पहनता है चांदी की 25 हज़ार रुपये की पायल.
– पटवारी की झमाझम चाल हर किसी को करती है आकर्षित.
– हर रोज़ पिता है अपनी मां का 18-20 लीटर दूध.
– 8 किलोमीटर दौड़ लगाकर खाता है कई किलो सेब.
– छोटी सी उम्र में तीन बार जीत चुका है इनाम.
– भिवानी के सायं गांव का है, पटवारी का मालिक जोगेन्द्र.
– युवराज व सुल्तान झोंटों की तरह पटवारी को बनाना चाहता है हरियाणा में नंबर वन.
– जोगेन्द्र बोला, हरियाणा में नंबर वन होने के बाद बेचेंगे पटवारी.
आपके शहर से (भिवानी)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Animal husbandry, Bhiwani, Haryana news