Assembly election 2022 congress mallikarjun kharge reaction on jp nadda said bjp dreaming like mungeri lal

नई दिल्ली. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. नड्डा ने न्यूज18 को दिए इंटरव्यू में कहा था कि पांच में से चार राज्यों में बीजेपी फिर से वापसी करने जा रही है. यूपी में तो भाजपा की सीटें इस बार 300+ रहेंगी. इस पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बीजेपी मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रही है. 10 मार्च को चुनाव नतीजे आने पर बीजेपी को असलियत पता चल जाएगी. खड़गे ने प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) और महाराष्ट्र में ईडी की कार्रवाई को लेकर नड्डा के बयान का भी जवाब दिया.
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने न्यूज़18 से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि जिन पांच राज्यों में चुनाव हो रहे हैं, उनमें से चार में बीजेपी एक बार फिर से सरकार बनाएगी. उनके मुताबिक, इस वक्त जिन राज्यों में बीजेपी की सरकार है, वहां कोई एंटी इंकम्बेंसी फैक्टर नहीं है बल्कि नड्डा का तो यहां तक कहना था कि वहां सत्ता के पक्ष में लहर है. यूपी में भाजपा 300+ सीटों पर जीत दर्ज करने जा रही है. इस पर कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जु खड़गे ने कहा कि बीजेपी को मुंगेरी लाल की तरह हसीन सपने देखना बंद कर देना चाहिए.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को लेकर दिए गए जेपी नड्डा के बयान पर भी मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रतिक्रिया दी. नड्डा ने इंटरव्यू में प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए कहा था कि चांदी की चम्मच के साथ पैदा हुए लोग संजीदा नहीं है. यूपी में वह खुद को उत्तर प्रदेश की बेटी बताती हैं जबकि पंजाब में यूपी के लोगों को भइया बताने पर ताली बजाती हैं. ये ठीक नहीं है. प्रियंका के एकजुट विपक्ष के दावे पर नड्डा ने कहा था कि ये लोग कुर्सी के लिए इकट्ठा होना चाहते हैं, बीजेपी इसके लिए तैयार है. जिसका जैसे मन करे, वैसे आ जाए. इस पर खड़गे ने जवाब में कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रियंका गांधी से डरी हुई है इसलिए नड्डा इस तरह की बात कर रहे हैं.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता खड़गे ने आरोप लगाया कि ईडी विपक्ष के नेताओं को चुन-चुनकर टारगेट कर रही है. उनका बयान महाराष्ट्र में मंत्री नवाब मलिक की गिरफ्तारी के संदर्भ में आया है. मलिक की गिरफ्तारी पर जब जेपी नड्डा से इंटरव्यू में सवाल पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि ED एक आज़ाद संस्था है. गिरफ्तारी के बाद नवाब मलिक की रिमांड कोर्ट ने दी है. अगर किसी को कुछ गड़बड़ लगती है, वो कोर्ट में क्यों नहीं जाते.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |