Russia Ukraine News: रूस के यूक्रेन पर हमले से शेयर बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स 2000 अंक लुढ़का


Russia Ukraine News
नई दिल्ली। रूस ने यू्क्रेन पर हमला बोल दिया है। यूक्रेन की कई शहरों में बम धमाके किए गए हैं। इसका असर भारतीय शेयर बाजार पर देखने हुआ है। बीएसई सेंसेक्स खुलते ही 1800 अंक से अधिक लुढ़क गया है। निफ्टी भी टूटकर 16,600 के करीब पहुंच गया है।
सेंसेक्स 54,500 और निफ्टी 16,300 तक गिरने का अनुमान
इंडिया इंफोलाइन सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता ने इंडिया टीवी को बताया कि यूक्रेन संकट के कारण आगे भी भारतीय शेयर बाजार में और बड़ी गिरावट आ सकती है। उन्होंने बताया कि ट्रेंडरेखा ब्रेकडाउन होता हुआ दिख रहा है। वहीं, आरएसआई और एमएसीडी नेगेटिव डाइवर्जेंस शो कर रहे हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में निफ्टी 16300-16500 तक जा सकता है। वहीं, सेंसेक्स 54,500 के स्तर को टच कर सकता है। यानी आने वाले समय में और बड़ी गिरावट आ सकती है। ऐसे में निवेशकों को सर्तक रहने की जरूरत है।
निवेशकों के 6 लाख करोड़ रुपये डूबे
शेयर बाजार में बड़ी गिरावट आने से निवेशकों के करोड़ों डूब गए हैं। दरअसल, 23 फरवरी को बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का पूंजीकरण 2,55,68,848 करोड़ रुपये थो जो अब घटकर 2,49,19,779.80 करोड़ रह गय है। इस तरह निवेशकों के करीब 6 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया है।
क्या करें निवेशक
बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि छोटे निवेशक घबराहट में बिकवाली नहीं करें। अगर लंबी अविध का लक्ष्य है तो बाजार में बने रहें लेकिन कोई नया निवेश नहीं करें। वहीं, छोटी अवधि के निवेश स्टॉपलॉश लगाकर कुछ शेयर से निकलने की कोशिश करें।