Air india to operate 3 flights between india and ukraine first one today amidst russia ukraine conflict

नई दिल्ली. रूस-यूक्रेन तनाव (Russia-Ukraine Conflict) के बीच भारतीयों को निकालने की कोशिशें भी शुरू हो गई हैं. खबरों के मुताबिक यूक्रेन से भारतीय नागरिकों से वापस लाने के लिए इस सप्ताह टाटा समूह (Tata Group) की एयरलाइंस- एयर इंडिया (Air India) वहां के लिए 3 उड़ानें संचालित करेगा. पहली उड़ान मंगलवार, 22 फरवरी रवाना होगी.
एयर इंडिया (Air India) की अधिकृत वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी गई है. इसमें बताया गया है कि यूक्रेन के बोरिस्पिल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए उसकी 3 उड़ानें 22, 24 और 26 फरवरी को रवाना होंगी. इन उड़ानों के लिए सीटों की बुकिंग शुरू कर दी गई है. एयर इंडिया की वेबसाइट, एयरलाइंस के दफ्तरों, अधिकृत एजेंटों और कॉल सेंटर्स के जरिए सीटें बुक कराई जा सकती हैं.
इससे पहले यूक्रेन के भारतीय दूतावास ने वहां रह रहे भारतीय नागरिकों को तुरंत देश छोड़ने का मशविरा दिया था. यहां बताते चलें कि यूक्रेन में मुख्य रूप से भारतीय छात्र-छात्राएं ही अधिक संख्या में रह रहे हैं. यही कोई 20,000 के करीब. ये सब वहां मेडिकल और इंजीनियरिंग की सस्ती पढ़ाई के लिए गए हैं. हालांकि भारतीय दूतावास ने उनसे कहा है कि वे रूस-यूक्रेन तनाव (Russia-Ukraine Conflict) को देखते हुए कुछ समय के लिए भारत लौट जाएं.
गौरतलब है कि रूस ने यूक्रेन (Ukraine) की सीमाओं पर अत्याधुनिक हथियारों और सैन्य साज-ओ-सामान के साथ करीब 1.30 लाख सैनिक युद्ध के लिए तैयार स्थिति में तैनात कर रखे हैं. अमेरिका (USA) के नेतृत्व वाले सैन्य गठजोड़ उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (NATO) में यूक्रेन को शामिल किए जाने की कोशिशों से रूस (Russia) नाराज है. यूक्रेन एक समय में रूस की अगुवाई वाले सोवियत संघ का हिस्सा रहा है. यही वजह है कि यूक्रेन के कई हिस्सों पर रूस अब भी अपना दावा जताता है. अभी एक दिन पहले ही रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) ने पूर्वी यूक्रेन में विद्रोहियों के कब्जे वाले दो इलाकों- डोनेत्स्क (donetsk) और लुहान्स्क (luhansk) की आजादी को मान्यता दी है. इनकी स्वतंत्रता की रक्षा के लिए अपनी सेना भेजने के आदेश भी दे दिए हैं. इससे रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के बादल गहरा गए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Air india, Hindi news, Russia, Ukraine