Tejashwi yadav on lalu yadav punishment in fodder scam case said cbi is acting as a wing of bjp nodmk8 – Fodder Scam: पिता लालू यादव की सज़ा पर तेजस्वी यादव बोले

पटना. बहुचर्चित चारा घोटाला (Fodder Scam) के सबसे बड़े मामले डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में रांची की सीबीआई की विशेष कोर्ट (CBI Special Court) ने दोषी करार दिए गए आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) को पांच साल की सजा और 60 लाख रुपये का अर्थ दंड (जुर्माना) सुनाया है. कोर्ट के फैसले के बाद जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने आरजेडी (RJD) पर तंज कसा है. वहीं, बिहार विधानसभा में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बीजेपी और सीबीआई पर सवाल खड़ा किया है. तेजस्वी ने कहा कि यह कोई अंतिम न्यायालय का फैसला नहीं है, बल्कि निचली अदालत का है जिसका हम सभी सम्मान करते हैं. इस फैसले को उपरी अदालत में चैलेंज किया जाएगा और मुझे विश्वास है कि लालू जी के पक्ष में यह फैसला पलट जाएगा.
तेजस्वी यादव ने सीबीआई पर सवाल खड़ा करते हुए कहा इन दिनों सीबीआई और अन्य एजेंसियां स्वतंत्र नहीं बल्कि बीजेपी के प्रकोष्ठ की तरह काम करने लगी हैं. इनका राजनीतिक दुरुपयोग खुलकर किया जा रहा है. मुझ पर भी लुकआउट नोटिस जारी किया गया था जिसके कारण मुझे अपने हनीमून के लिए बाहर (विदेश) जाने में दिक्कत हुई थी. नेता विपक्ष ने कहा कि लालू यादव को सजा सिर्फ इसलिए मिली है क्योंकि वो बीजेपी के खिलाफ हैं. अगर लालू यादव ने बीजेपी से हाथ मिला लिया होता, तो बीजेपी आज लालू यादव को राजा हरिशचंद्र मानती.
‘आजादी के बाद ऐसा पहला मामला’
तेजस्वी यादव ने कोर्ट के इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आजादी के बाद पहला ऐसा मौका आया है जब किसी मामले में इस तरह अलग-अलग सजा सुनाई गई है. चारा घोटाले के नाम पर क्या यह इकलौता ट्रेजरी घोटाला है जबकि इसे अलग-अलग सजा दी गई है. जब चारा घोटाला में सजा सुनाई गयी है तो फिर सृजन घोटाला मामले में कार्रवाई क्यों नहीं, दोनों मामले एक तरह के ही हैं. चारा घोटाले मामले में तो लालू यादव ने खुद जांच के अनुशंसा की थी. आज सीबीआई बिहार के घोटालों पर चुप्पी क्यों साधे हुए है.
‘लालू यादव को सक्रिय होने के कारण मिली सज़ा’
नेता विपक्ष ने कहा कि लालू यादव जमानत से छूटने के बाद बिहार की राजनीति में थोड़ा सक्रिय हुए तो लोगों को डर हो गया. बिहार विधानसभा के उपचुनाव में मंच पर लालू दिखे थे. साथ ही आरेजडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए लालू यादव दिल्ली से पटना पहुंचे थे. तेजस्वी ने कहा कि लालू यादव के सक्रिय होते ही बीजेपी ने सीबीआई को सक्रिय कर दिया और मामले को गलत तरीके से पेश किया गया.
‘सजा के बाद आरजेडी और मजबूत होगी’
लालू को सजा के एलान के बाद तेजस्वी ने कहा कि लोगो को लगता था कि लालू के जेल जाने से पार्टी कमजोर हो जाएगी पर पार्टी और मजबूत हुई है।लालू प्रसाद को जेल हुई है वैसे समय मे तमाम कार्यकर्ता आज पार्टी के साथ मजबूती से खड़े है।लालू के जेल जाने पर तमाम कार्यकर्ता आरजेड़ी के साथ खड़े होकर बीजेपी से बदला लेना चाहते है।तेजस्वी ने लालू की सजा को यूपी से जोड़ते हुए कहा कि यूपी के लोग इसके बाद बीजेपी के खिलाफ मतदान करेंगे।
आपके शहर से (पटना)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar News in hindi, CBI, Lalu Prasad Yadav, Lalu Yadav News, Tejashwi Yadav