Uttarakhand assembly elections 2022 roorkee vidhan sabha seat details congress aap bjpnodvm

रुड़की. उत्तराखंड का रुड़की विधानसभा सीट (Roorkee Assembly Seat) हरिद्वार जिले में आती है. रुड़की सीट से वर्तमान में विधायक बीजेपी के प्रदीप बत्रा हैं. इससे पहले वह कांग्रेस पार्टी के विधायक थे. साल 2017 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के सुरेश चंद जैन को 12542 वोटों के अंतर से हराया था.इस चुनाव में प्रदीप बत्रा को 40,000 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश जैन को 27,458 वोट मिले थे. 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी का वोट शेयर 55.58 प्रतिशत था. वहीं कांग्रेस पार्टी का वोट शेयर 38.16 प्रतिशत था. रुड़की विधानसभा सीट हरिद्वार के अंतर्गत आती है. इस संसदीय क्षेत्र से सांसद बीजेपी के रमेश पोखरियाल (निशंक) हैं. उन्होंने कांग्रेस के अंबरीश कुमार को 258729 वोटों से हराया था.
साल 2012 के विधानसभा चुनाव में रुड़की सीट से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार प्रदीप बत्रा विधायक चुने गए थे. उन्होंने बीजेपी के विधायक सुरेश चंद जैन को मात दिया था. इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार प्रदीप बत्रा को 23,164 वोट मिला था. वहीं सुरेश चंद जैन को 22,363 वोट प्राप्त हुआ था.
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव
उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों के लिए 14 फरवरी को वोट डाले गए हैं. इस बार चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के साथ-साथ आम आदमी पार्टी भी मैदान में है. चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |