Two youth died in road accident in nalagarh himachal pradesh nodss

नालागढ़. खेड़ा में मंलवार देर रात एक दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार युवक मोटरसाइकिल पर सवार थे और आगे जा रही एक निजी बस से अनियंत्रित होकर टकरा गए. हादसे के बाद दोनों युवकों को नालागढ़ के सिविल अस्पताल लाया गया. जहां पर एक युवक ने पहुंचते ही दम तोड़ दिया. वहीं दूसरे युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे तत्काल पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी भी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों ही युवक बद्दी के मानपुरा इलाके में स्थित इंडोरमा फैक्ट्री में काम करते थे और देर रात 11 बजे वे फैक्ट्री ही जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही हादसे का शिकार हो गए.
पुलिस ने शुरू की जांच
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को गंभीर हालत में अस्पताल भिजवाया गया. इसके बाद दोनों की पहचान कर पुलिस ने मामला भी दर्ज कर लिया. अब मामले की जांच की जा रही है. पुलिस के अनुसार एक युवक कांगड़ा और दूसरा मंडी जिले का रहने वाला है. दोनों के शवों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. दोनों के शवों का पोस्टमार्टम होने के बाद परिजन के सुपुर्द किया जाएगा.
रफ्तार बनी मौत का कारण
सूत्रों के अनुसार दोनों युवक मोटरसाइकिल पर तेजी से फैक्ट्री की ओर जा रहे थे. उनके आगे एक निजी बस चल रही थी. मोड़ के पास ही मोटरसाइकिल चला रहे युवक का नियंत्रण नहीं रहा और बाइक तेज रफ्तार में सीधे बस के पीछे से टकराई. हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी और युवकों को अस्पताल पहुंचाया गया. उल्लेखनीय है कि नालागढ़ क्षेत्र में लगातार सड़क हादसों की संख्या बढ़ती जा रही है और यहां पर पहले भी कई लोगों की इसके चलते मौत हो चुकी है.
आपके शहर से (शिमला)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Accident, Himachal news