इन 11 कंपनियों के Stock रॉकेट बनने को तैयार, SBI, TVS Motor समेत ये नाम शामिल These 11 companies stocks to become multibagger, names including SBI, TVS Motor, ITC


stocks picks
Highlights
- शेयर मार्केट में कमाई का गणित है अच्छी कंपनियों के शेयर में निवेश
- छोटी अवधि में बड़ा रिटर्न चाहिए तो सही शेयर का चुनाव जरूर करें
- RBI मौद्रिक पॉलिसी से उत्साहित बाजार में जोरदार तेजी लौटी
नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट समेत दूसरे ब्याज दरों में बदलाव नहीं करने से गुरुवार को Share Market में जोरदार तेजी दर्ज की गई। सेंसेक्स 460 अंक चढ़कर 58,926 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी 142 अंक उछलकर 17,605 अंक पर बंद हुआ। शेयर मार्केट विशेषज्ञ आगे भी बाजार में तेजी की बात कर रहे हैं। आने वाले समय में बाजार रिकॉर्ड हाई पर पहुंच सकता है। ऐसे में हम आपको ब्रॉकरेज फर्म एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (Emkay Global Financial Services) द्वारा खरीदने के लिए रेकोमेंड किए गए 13 शेयरों की सूची दे रहे हैं जो आपको मोटा रिटर्न दे सकते हैं। हालांकि, किसी भी शेयर का चुनाव करने से पहले अपने स्तर पर रिसर्च करना न भूलें।
कंपनी-शेयर | वर्तमान भाव (CMP) | टारगेट प्राइस |
Bank of Baroda | 114 रुपये | 145 रुपये |
Indian Bank | 158 रुपये | 220 रुपये |
City Union Bank | 140 रुपये | 200 रुपये |
State Bank of India | 540 रुपये | 680 रुपये |
Minda Industries | 1,042 रुपये | 1230 रुपये |
TVS Motor | 665 रुपये | 800 रुपये |
Action Construction | 215 रुपये | 285 रुपये |
Titan Company | 2,485 रुपये | 2900 रुपये |
Devyani International | 179 रुपये | 210 रुपये |
Aditya Birla Fashion | 295 रुपये | 400 रुपये |
ITC | 231 रुपये | 270 रुपये |
Dabur India | 564 रुपये | 600 रुपये |
Varun Beverages | 894 रुपये | 1150 रुपये |
रेकोमेंडेशन: Emkay Global Financial Services