IPL Auction 2022: Equal chance for all teams in IPL auction: Saba Karim- आईपीएल नीलामी में सभी टीमों के लिये है बराबरी का मौका: सबा करीम


File photo of Saba Karim
Highlights
- पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज सबा करीम ने आईपीएल नीलामी से पहले बड़ा बयान दिया
- आईपीएल नीलामी में सभी टीमों के लिये बराबरी का मौका है: सबा करीम
- अनुभवी और नये खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण जरूरी है: सबा करीम
पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज सबा करीम ने आईपीएल नीलामी से पहले बड़ा बयान दिया है। सबा के मुताबिक इस साल आईपीएल नीलामी में सभी टीमों के लिये बराबरी का मौका है जिससे घरेलू क्रिकेटरों के लिये बेहतरीन मौका बन गया है।
दिल्ली कैपिटल्स टीम के टैलेंट हंट चीफ करीब ने एक प्रेस रीलीज में कहा ,‘‘ हमें लचीला रूख अपनाना होगा। कोर खिलाड़ियों के रहने से टीम को फायदा मिलता है क्योंकि 11 में से सात घरेलू खिलाड़ी होते हैं ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ अनुभवी और नये खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण जरूरी है। आपके पास चार विदेशी खिलाड़ी भी हैं तो सभी टीमों के पास बराबरी का मौका है। सभी की नजरें घरेलू प्रतिभाओं पर होंगी। इससे घरेलू क्रिकेटरों के लिये स्वस्थ माहौल बनेगा।’’ दिल्ली ने पंत, अक्षर पटेल, पृथ्वी शॉ और एनरिच नॉर्किया को बरकरार रखा है । उन्होंने कहा ,‘‘ हमने चार खिलाड़ियों को टीम में बरकरार रखा है । हम कुछ और मैच विनर को जोड़ना चाहेंगे ताकि अच्छी टीम टीम बन सके ।’’
बता दें कि आईपीएल नीलामी 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरू में होगी। इस बार आईपीएल में दो नयी टीमों अहमदाबाद और बेंगलुरू को शामिल किया गया है । दिल्ली की टीम 2020 में फाइनल में पहुंची थी और पिछले साल प्लेआफ खेला था । पिछले तीन सत्र में शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और रविचंद्रन अश्विन जैसे खिलाड़ी टीम की सफलता के सूत्रधार रहे ।