PM Narendra Modi budget session lok sabha motion of thanks Farmers condition during supply chain Crisis in corona pandemic – संसद में बोले पीएम मोदी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार को बजट सत्र के दौरान लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव (Motion of Thanks) पर विपक्ष के सवालों के जवाब दिए. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा और कोरोना महामारी के संकट के दौर में अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों और उसके फायदे को गिनाया. इसके साथ ही पीएम मोदी ने सदन से किसानों की स्थिति पर भी विपक्ष के सवालों के जवाब दिए.
प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में जब पूरी दुनिया में संकट छाया हुआ था तब भारत की सरकार ने अपने कंधों पर बोझ उठाया और देश के किसानों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी. पीएम ने कहा कि कोरोना महामारी की वजह से पूरी दुनिया में सप्लाई चेन पूरी तरह से चरमरा गई. सप्लाई चेन के कारण विश्व भर में फर्टिलाइजर की समस्या भी पैदा हुई. उन्होंने कहा कि ऐसे बुरे हालात में भारत ने सारा बोझ कंधे पर उठाया और किसानों को दिक्कत न हो इसके लिए फर्टिलाइजर की सप्लाई निरंतर जारी रखा.
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर कसा तंज
पीएम ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग बड़े महलों में रहते हैं वे छोटे जमीनी किसानों का दर्द क्या समझेंगे. पीएम ने कहा कि कोरोना संकट के समय सरकार ने छोटे किसानों परेशानियों को दूर करने और उनके संकट को दूर करने की कोशिश की है.
कांग्रेस पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आपको देश के छोटे किसानों से इतनी दिक्कत क्यों है, जब छोटे किसान मजबूत होंगे तभी तो ग्रामीण अर्थव्यवस्था और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी. पीएम ने कहा कि इतने सालों से चली आ रही मानसिकता को कुछ लोग 75 साल बाद भी नहीं बदल सके. पीएम ने कहा कि गुलामी की मानसिकता देश के विकास में सबसे बड़ी बाधक है. पीएम ने कहा कि देश के छोटे किसानों की स्थिति बदले हमने इसके लिए बड़े फैसले लिए.
पीएम ने कहा कि हमारा फोकस लाइफ बदलने पर है
पीएम ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि हम लाइफ बदलने में लगे रहे और आप फाइल में खोए रहे. पीएम ने कहा कि हम पिछले सात सालों में कई क्षेत्रों में बदलाव किया. हर सेक्टर में उत्पादन बढ़ रहा है. अर्थव्यवस्था अच्छी होगी तभी रोजगार उत्पन्न होंगे. आज हर तरफ सड़के, हाईवे, एयरपोर्ट, हेलपोर्ट बने रहे हैं. पीएम ने कहा कि मुद्रा योजना बेहद सफल रही. अब लाखो लोग बिना गारंटी लोन लेकर व्यवसाय शुरू करते है. इससे करोड़ों श्रमिकों को लाभ मिल रहा है. गरीब श्रमिकों के लिए 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए. अलग अलग योजनाओं से 1.5 करोड़ नौकरियां बचाई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Lok sabha, Pm narendra modi