Pm narendra modi to reply to the debate on the motion of thanks to the president address in the lok sabha on monday

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi) आज संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव (Motion of Thanks to the President Address) पर सवालों के जवाब देंगे. पीएम मोदी शाम को लोकसभा (Lok Sabha) में विपक्ष के सवालों का जवाब देंगे. बता दें कि कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की तीसरी लहर की वजह से संसद के बजट सत्र में लोक सभा और राज्य सभा की कार्रवाई के समय को बदला गया है. राज्यसभा अभी सुबह 10 बजे से शुरू होती है जबकि वहीं लोकसभा की कार्रवाई शाम को शुरू होती है.
कोरोना के हालात को देखते हुए संसदीय मामलों की केंद्रीय समिति ने संसद के बजट सत्र को दो चरणों में चलाने की मांग की थी. जिसमें सत्र का पहला चरण 31 जनवरी से 11 फरवरी तक चलेगा जबकि वहीं बजट सत्र का दूसरा चरण 14 मार्च से शुरू होगा जो कि 8 अप्रैल तक चलेगा. दोनों सत्रों के बीच में 12 फरवरी से 1 महीने का अवकाश रहेगा.
Prime Minister Narendra Modi to reply to the debate on the Motion of Thanks to the President’s address in the Lok Sabha on Monday evening
(File pic) pic.twitter.com/Kw3BCF5Cx1
— ANI (@ANI) February 6, 2022
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के लिए चार दिन का समय निर्धारित किया गया था. अब सोमवार को पीएम नरेंद्र लोकसभा में विपक्ष के सवालों का जवाब दे सकते हैं. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए केंद्र पर आरोप लगाया था कि सरकार की पूंजीपति मसर्थक नीति की वजह से आज अमीर और गरीब दो तरह के भारत नजर आते हैं.
इसके अलावा कांग्रेस नेता ने बढ़ती महगांई, बेरोजगारी को लेकर भी मोदी सरकार पर निशाना साधा था. इतना ही नहीं राहुल गांधी यह भी कहा था कि सरकार अब संवाद के रास्तों को बंद करके शहंशाह की तरह देश को चलाने की कोशिश कर रही है. माना जा रहा है कि पीएम मोदी सोमवार को लोकसभा में राहुल गांधी के सवालों का जवाब दे सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Lok sabha, Pm narendra modi