India vs West Indies: Ishan Kishan and Shahrukh Khan included in the team for the first ODI- पहले वनडे के लिए ईशान किशन और शाहरूख खान को टीम में किया गया शामिल


Ishan Kishan and Shahrukh Khan during practice session ahead of 1st ODI against West Indies.
वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले पहले वनडे मैच के लिए ईशान किशन और आक्रामक बल्लेबाज शाहरुख खान को भारतीय टीम में शामिल किया है। शनिवार को होने वाले मुकाबले से ठीक पहले ये फैसला लिया गया है। बीसीसीआई ने शनिवार को ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी।
सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और रुतुराज गायकवाड़ के कोरोना पॉजिटिव होने के कारण उन्हें टीम में जगह दी गई है। धवन और रुतुराज गायकवाड़ अभी आइसोलेशन में हैं। इससे पहले शनिवार को कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले एकदिवसीय में ईशान किशन उनके साथ पारी की शुरुआत करेंगे। खिलाड़ियों के संक्रमित होने के कारण टीम में किशन के अलावा कोई विकल्प उपलब्ध नहीं है। केएल राहुल पहले वनडे से अपना नाम वापस ले चुके थे वहीं मयंक अग्रवाल भी उपलब्ध नहीं हैं।
पहले वनडे के लिए टीम इंडिया इस प्रकार है: रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), विराट कोहली, शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, ईशान किशन, शाहरुख खान.