Share Market में तेजी का दौर थमा, सेंसेक्स 300 अंकों से अधिक लुढ़का The bullish phase in the stock market ended, the Sensex fell by more than 300 points


sensex
Highlights
- सेंसेक्स 327.95 की गिरावट के साथ 59,230.38 पर कारोबार कर रहा था
- निफ्टी 100.15 अंक फिसल कर 17,679.85 पर आ गया
- सेंसेक्स में सबसे अधिक गिरावट एचडीएफसी बैंक में रही
मुंबई। भारतीय Share Market में बीते तीन दिनों से जारी तेजी का दौर गुरुवार को शुरुआती कारोबार में थमता नजर आया। बड़ी कंपनियों में बिकवाली से सेंसेक्स में 300 अंकों से अधिक की गिरावट 11:30 बजे तक आ गई। वहीं, निफ्टी भी 17,750 के नीचे लुढ़क गया। एचडीएफसी, इंफोसिस और विप्रो जैसी कंपनियों के शेयर में गिरावट से यह असर हुआ।
विशेषज्ञों ने कहा कि विदेशी निवेशकों के बाहर निकलने से घरेलू बाजार पर असर पड़ा है। इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 327.95 की गिरावट लेकर 59,230.38 पर कारोबार कर रहा था, वहीं निफ्टी 100.15 अंक फिसल कर 17,679.85 पर आ गया। सेंसेक्स में सबसे अधिक 1.10 प्रतिशत की गिरावट एचडीएफ़सी बैंक में रही।
इन कंपनियों के शेयर भी लुढ़के
टेक महिंद्रा, इंफोसिस, विप्रो, बजाज फाइनेंस, एचसीएल टेक और कोटक बैंक के शेयर भी घाटे में रहे। वही दूसरी तरफ टाइटन, एशियन पेंट्स, आईटीसी, मारुति, एसबीआई और एनटीपीसी के शेयरों में वृद्धि दर्ज की गई। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 695.76 अंक यानी 1.18 फीसदी की बढ़त लेकर 59,558.33 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह एनएसई का निफ्टी 203.15 अंक या 1.16 प्रतिशत मजबूत होकर 17,780.00 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
वैश्विक बाजार में भी गिरावट
एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्केई कारोबार के मध्य सौदों में घाटे में कारोबार कर रहा जबकि दक्षिण कोरिया का बाजार लाभ में था। चीन और हांगकांग समेत कई एशियाई बाजार अपने नववर्ष की छुट्टी के कारण बंद हैं। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.27 प्रतिशत घटकर 89.23 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने बुधवार को 183.60 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।