Budget 2022 Live Stream: 11 बजे शुरू होगा बजट भाषण, इंडिया टीवी पर देखें पल-पल का विश्लेषण Budget 2022 Live Stream: Budget speech will start at 11 pm, watch moment-to-moment analysis on India TV


Budget 2022
Highlights
- देश के जानेमाने विशेषज्ञों की राय के आधार पर विश्लेषण उपलब्ध कराएंगे
- शेयर बाजार के निवेशकों को भी बजट से काफी उम्मीदें
- कोरोना काल में दूसरी बार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट पेश करेंगी
नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को सुबह 11 बजे संसद में बजट पेश करेंगी। कोरोना काल में दूसरी बार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट पेश करेंगी।
आप घर बैठे बजट का लाइव प्रसारण इंडिया टीवी, दूरदर्शन, लोकसभा टीवी, संसद टीवी और यूनियन बजट के मोबाइल एप देख सकेंगे। इंडिया की टीवी की वेबसाइट पर भी आपको बजट से जुड़ी पल-पल की जानकारी मुहैया कराई जाएगी।
बजट की घोषणाओं का विश्लेषण करेंगे हम
वित्त मंत्री द्वारा बजट में की जाने वाली घोषणाओं का हम साथ-साथ अपके ऊपर पड़ने वाले असर को देश के जानेमाने विशेषज्ञों की राय के आधार पर विश्लेषण उपलब्ध कराएंगे। आप बजट भाषण की हर बारीकी को आसान भाषा में हमारे से जुड़कर समझ पाएंगे।
शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव की आशंका
शेयर बाजार के निवेशकों को भी बजट से काफी उम्मीदें हैं। हालांकि, बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि बजट के दौरान और उसके बाद में बाजार में उतार-चढ़ाव की आशंका है। वहीं, कुछ जानकारों का कहना है कि आर्थिक सर्वे से जो संकेत मिले हैं वो बाजार में नई तेजी के संकत दे रहे हैं। बजट में किसानों पर फोकस होने की काफी चर्चा है।