Up election 2022 bulldozer only way to treat criminals in bjp government says cm yogi adityanath nodark – UP Chunav: सीएम योगी बोले

बुलंदशहर. यूपी विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Elections 2022) के 10 फरवरी को होने वाले पहले चरण के मतदान के लिए प्रचार चरम पर है. वहीं, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बुलंदशहर में सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों को विकास के लिए फुर्सत नहीं थी. चाचा-भतीजे (शिवपाल सिंह यादव और अखिलेश यादव) की पार्टी के लिए सैफई परिवार का विकास ही उनका सब कुछ था. बहनजी (मायावती) के लिए भतीजे का विकास ही सब कुछ था और भाई-बहन की पार्टी को आपदा आने पर भारत याद नहीं आता, तब उन्हें इटली में नानी याद आती है.
इसके साथ सीएम योगी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदेश के सभी 25 करोड़ लोगों को दिया है. यूपी में सुरक्षा व्यवस्था बेहतर हुई है तो अब सभी को बिजली मिल रही है. योगी ने कहा कि पहले सिर्फ तीन जिलों को बिजली मिलती थी और बाकी 72 अंधेरे में रहते थे. आज यूपी के सभी जिले वीवीआईपी है. भाजपा की सरकार में अपने और पराए कोई भेद नहीं है. हमारे लिए पूरा प्रदेश ही परिवार है. साथ ही कहा कि जो संकट में साथी है वह असली है, बाकी तो अवसरवादी हैं.
जनता के लिए हुआ खूब काम
इसके साथ उन्होंने कहा कि अकेले बुलंदशहर में गरीबों को 33 हजार आवास मिले हैं. यह आवास पहले की सरकार भी दे सकती थीं, लेकिन पहले तो सपा, बसपा और कांग्रेस के मुख्यमंत्री और मंत्री अपना आवास बनाते थे. हमने कहा कि पहले गरीबों को मकान मिलने चाहिए. यूपी की बात करूं तो 43 लाख 50 हजार लोगों को आवास मिल चुके हैं. इसके अलावा, शौचालय, पानी और बिजली पर काफी काम हुआ है. साथ ही कहा कि हमने सरकार बनने के बाद जनता के लिए फैसले लिए हैं और 86 लाख किसानों का कर्ज माफ किया था. इसके बाद एंटी रोमियों स्वायड और बूचड़खाने बंद किए थे. लेकिन उन्होंने अयोध्या पर हमला करने वाले आतंकवादियों को छुड़ाने का फरमान जारी किया था. साथ ही योगी ने अपील की कि अगर आप प्रदेश का विकास चाहते हैं, तो भाजपा को वोट करें.
ये इत्र वाले मित्र 5 वर्ष तक बिल में छुपे…
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये इत्र वाले मित्र 5 वर्ष तक बिल में छुपे रहे और जैसे ही चुनाव आए तो इत्र वाले मित्र फिर से अपना सहारा ढूंढने लगे, लेकिन जब जेसीबी चली तो नोट के ढ़ेर निकल पड़े.
कोरोना को लेकर कही ये बात
सीएम योगी ने कहा कि कोरोना की तीसरी वेव के दौरान एक नया वेरिएंट ओमिक्रोन देखने को मिला, लोग आशंकित थे कि क्या होगा. हमने कहा कि हमारी सरकार न केवल पेशेवर गुंडों और माफियाओं को ठीक करती है बल्कि कोरोना को भी ठीक कर देगी.
आपके शहर से (बुलंदशहर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Akhilesh yadav, Bulandshahr news, CM Yogi Adityanath, Uttar Pradesh Elections