Assembly election 2022 live updates in hindi uttar pardesh punjab chunav breaking news bjp narendra modi amit shah congress samajwadi party akhilesh yadav election live news

नई दिल्ली. बीजेपी (BJP) के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) शुक्रवार को उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग (Rudraprayag) जिले में घर-घर प्रचार अभियान करेंगे और पूर्व सैनिकों, महिला समूहों और अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के साथ अलग-अलग संवाद करेंगे. बीजेपी (BJP) के केंद्रीय मीडिया विभाग ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. इसके मुताबिक शाह पूर्वाह्न करीब 11 बजे रूद्रप्रयाग पहुंचने के बाद सबसे पहले बाबा रूद्रनाथ मंदिर में पूजा करेंगे और उसके बाद स्थानीय मुख्य बाजार में घर-घर संपर्क अभियान करेंगे. शाह जिला मुख्यालय में पूर्व सैनिकों के साथ संवाद करेंगे. इसके बाद वह महिला समूह बैठक और अनुसूचित जाति समाज की बैठक को भी संबोधित करेंगे. उत्तराखंड की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए एक ही चरण में 14 फरवरी को मतदान होना है.
कांग्रेस ने उत्तराखंड बीजेपी (BJP) छोड़कर आए विधायक धन सिंह नेगी (Dhan Singh Negi) को टिहरी विधानसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया है. नेगी बृहस्पतिवार को ही पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से मुलाकात कर कांग्रेस में शामिल हुए थे. कांग्रेस ने उन्हें टिहरी से उम्मीदवार बनाया है. पिछले चुनाव में वह बीजेपी (BJP) के टिकट पर इस सीट से निर्वाचित हुए थे. गौरतलब है कि इस सीट पर नेगी का मुकाबला इस बार बीजेपी (BJP) के किशोर उपाध्याय से हो सकता है. उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष उपाध्याय आज ही बीजेपी (BJP) में शामिल हुए हैं और उन्हें टिहरी से ही उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा है. उपाध्याय को कांग्रेस ने पाटी विरोधी गतिविधियों के आरोप में निष्कासित कर दिया था.
उधर, कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को गोवा विधानसभा चुनाव के लिए दो और उम्मीदवार घोषित किए. पोरियम विधानसभा क्षेत्र में वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह राणे की जगह रंजीत राणे को टिकट दिया गया है. सनवोरडम से खेमलो सावंत को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रयागराज में रेलवे भर्ती परीक्षा में कथित अनियमितताओं के विरोध में प्रदर्शन करने के दौरान पुलिस की कथित पिटाई का शिकार हुए छात्रों से बृहस्पतिवार को बातचीत की.
पार्टी की ओर से यहां जारी एक बयान में कहा गया, ‘प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रतियोगी परीक्षा दे रहे छात्रों से बात की है.’ बातचीत के दौरान प्रियंका ने छात्रों को आश्वासन दिया कि वह हर मंच से आवाज उठाएंगी. उन्होंने कहा, ‘डरिए मत, ये सुनिश्चित करिए कि चुनाव आपके मुद्दों पर हो, आपके रोजगार के मुद्दे पर हो.’