Goa assembly election 2022 vijai sardesai fatorda legislative assembly seat goa forward party leader

Goa Forward Party President Vijai Sardesai: गोवा फॉरवर्ड पार्टी के नेता विजय सरदेसाई ने बेहद कम समय में गोवा की राजनीति में अपनी मजबूत पकड़ बना ली है. 14 जून 1970 को अर्जेंटीना में जन्मे विजय सरदेसाई के पिता जयवंत देसाई (Vijai Sardesai Father) एक वैज्ञानिक थे. उनके पिता कई सालों तक यूनाइटेड नेशन में भी काम किया. पढ़ाई पूरी करने के बाद विजय सरदेसाई ने रियल एस्टेट डीलर (Real Estate Dealer) का काम शुरु किया. इसके बाद पूरी तरह राजनीति के अखाड़े में कूद पड़े. वैस उन्होंने कॉलेज के समय में छात्र राजनीति में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था. वे गोवा यूनिवर्सिटी छात्र संघ के अध्यक्ष रह चुके हैं.
विजय सरदेसाई का राजनीतिक सफर
विजय सरदेसाई अपने राजनीतिक करियर के शुरुआत में कांग्रेस पार्टी (Indian National Congress) से जुड़े. वे गोवा यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे. इसी दौरान विजय सरदेसाई मडगाव म्युनिसिपल काउंसिल के काउंसलर भी चुने गए. साल 2012 के विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी को छोड़ दिया और फातोर्डा विधानसभा सीट (Fatorda Legislative Assembly Seat) से निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया. इस चुनाव में विजय सरेदसाई ने भाजपा के दामू जी नाइक (Damu G. Naik) को मात दी थी. उन्होंने भाजपा उम्मीदवार को 1,939 वोट से हराया था.
गोवा फॉरवर्ड पार्टी का गठन और 2017 का चुनाव
साल 2012 में विधानसभा सदस्य बनने के बाद उनकी लोकप्रियता में तेजी से इजाफा हुए. इसी दौरान 25 जनवरी को गोवा फॉरवर्ड पार्टी (Goa Forward Party) का गठन किया गया. पार्टी के गठन में उनकी भूमिका अहम थी. साल 2017 का विधानसभा चुनाव में फतोर्डा विधानसभा सीट (Fatorda Legislative Assembly Seat) से उन्होंने अपनी पार्टी के टिकट पर जीत हासिल की.
मनोहर पर्रिकर की सरकार में रहे कैबिनेट मंत्री
गोवा फॉरवर्ड पार्टी को 2017 चुनाव में कुल 3 सीट पर जीत मिली. 2017 के चुनाव में किसी भी पार्टी को बहुमत हासिल नहीं हुआ था. ऐसे में विजय सरदेसाई ने भाजपा सरकार को सर्मथन दिया. मनोहर पर्रिकर की सरकार में वे कैबिनेट मंत्री बने. जब 2019 में कांग्रेस के 10 विधायक भाजपा में शामिल हुए तो विजय सरदेसाई ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Assembly elections, Goa Assembly Elections, Goa Elections