राष्ट्रीय
जर्मन नेवी चीफ को देना पड़ा इस्तीफा, भारत में दिए बयान से है इसका कनेक्शन
German Navy Chief Resigns: जर्मनी के नौसेना अध्यक्ष के अचिम स्कॉनबाच (Kay-Achim Schönbach) को भारत में दिए गए एक बयान के कारण इस्तीफा देना पड़ा है. स्कॉनबाच हाल ही में नई दिल्ली के दौरे पर थे और इस दौरान एक कार्यक्रम में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की तारीफ कर दी. नई दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान स्कॉनबाच ने कहा था कि यूक्रेन कभी भी क्रीमिया को वापस हासिल नहीं कर सकता है. उन्होंने कहा था कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन बेहतर सम्मान के हकदार हैं.