Assembly elections ban on physical campaign may be extended

नई दिल्ली. पांच राज्यों में आगामी चुनाव पर लगी फिजिकल रोक की तारीख को बढ़ाई जा सकती है. इस सिलसिले में आज चुनाव आयोग के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव की वर्चुअल बैठक हो रही है. बैठक में चुनाव आयोग और स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण के अलावा पांचों राज्यों के मुख्य सचिव भी भाग ले रहे हैं. बैठक में राजेश भूषण ने आयोग की ओर से फिजिकल रैली पर लगाई गई रोक पर सहमति जताई है. इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्रालय ने मौजूदा हालातों में आगे इस संबंध में कड़े निर्णय लेने की सिफारिश आयोग से की है.
कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन का निर्देश
स्वास्थ्य सचिव ने स्पष्ट किया कि कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. उन्होंने बताया कि ओमिक्रॉन कोराना संक्रमण पिछले वैरिएंट डेल्टा जितना खतरनाक नहीं है पर तेजी से फैल रहा है. बैठक में आयोग ने पांचों चुनावी राज्यों के मुख्य सचिवों को कोविड प्रोटोकॉल को सख्ती से लागू कराने का निर्देश दिया है. आयोग कि पांचों राज्यों के मुख्य चुनाव अधिकारियों के साथ चल रही है बैठक, थोड़ी देर में संपन्न होगी. बैठक के बाद फैसला लिया जाएगा कि रैली पर रोक की तारीख को बढ़ाया जाए या नहीं. इससे पहले गत 8 जनवरी को पांच राज्यों में चुनाव की घोषणा के साथ आयोग ने फिजिकल रैलियों पर रोक का आदेश दिया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: 5 State Assembly Elections, Covid Protocol, Election commission