PKL: Jaipur Pink Panthers register a big win against Patna Pirates-जयपुर पिंक पैंथर्स ने पटना पाइरेट्स के खिलाफ दर्ज की बड़ी जीत


जयपुर पिंक पैंथर्स ने पटना पाइरेट्स को हराया
Highlights
- जयपुर पिंक पैंथर्स ने पटना पाइरेट्स पर 38-28 की बड़ी जीत दर्ज की
- दीपक हुड्डा ने 10 अंक और अर्जुन देसवाल 9 अंक हासिल किया
- जयपुर की टीम अंक तालिका में 28 अंकों के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गई
प्रो कबड्डी लीग के मैच में शुक्रवार को तीन बार की चैंपियन जयपुर पिंक पैंथर्स ने पटना पाइरेट्स पर 38-28 की बड़ी जीत दर्ज की। दीपक हुड्डा (10 अंक) और अर्जुन देसवाल (9 अंक) के शानदार खेल के दम पर जयपुर ने मुकाबले में एकतरफा जीत हासिल की।
मुकाबले में पटना की हार का मुख्य कारण डिफेंस (रक्षापंक्ति के खिलाड़ियों) का लचर प्रदर्शन रहा रहा जो सिर्फ चार अंक ही जुटा सके। वहीं, लीग की पहली चैम्पियन जयपुर की डिफेंस ने कुल नौ अंक जुटाये। पटना के लिए मोनू गोयत ने 7 जबकि कप्तान प्रशांत राय ने 6 अंक बनाये। मौजूदा सत्र में यह जयपुर की चौथी जीत है जबकि पटना को दूसरी बार हार का सामना करना पड़ा। बता दें कि इस जीत के साथ जयपुर की टीम अंक तालिका में 28 अंकों के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, पटना की टीम हार के बाद 34 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर खिसक गई है।