West Indies vs Ireland West Indies Odean Smith On ODI Debut dents car with powerful six watch its video

नई दिल्ली. ‘अपने जोखिम पर गाड़ी पार्क करें’ यह ऐसी चेतावनी है, जिससे लोग अक्सर दो-चार होते हैं. लेकिन ऐसा शायद कम ही होता है कि कार ऐसी जगह खड़ी हो, जहां गेंद सीधे उसी पर आकर गिरे. वेस्टइंडीज और आयरलैंड के बीच पहले जमैका में हुए पहले वनडे में कुछ ऐसा ही हुआ. जब अपना डेब्यू वनडे खेल रहे तेज गेंदबाज ओडिन स्मिथ का छक्का बाउंड्री रोप से कुछ दूरी पर खड़ी रेंज रोवर कार पर जाकर गिरा. जब तक कार का मालिक कुछ समझ पाता. तब तक करोड़ों की कार पर गेंद के कारण बदनुमा दाग लग चुका था. इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.
वीडियो में नजर आ रहा है कि कैसे ओडिन के बल्ले से निकली गेंद सीधे स्टेडियम के पार गई और वहां खड़ी नीले रंग की रेंज रोवर कार की रूफ पर जाकर गिरी. कॉमेंटेटर भी स्मिथ का यह शॉट देखकर दंग रह गए. इस दौरान कॉमेंट्री टीम की तरफ से जानकारी सामने आई कि यह कार शेल्डन कॉटरेल की है. हालांकि, यह साफ नहीं हो पाया. खैर, कार किसी की भी हो. लेकिन ओडिन के एक छक्के ने उसकी खूबसूरती पर दाग़ तो लगा ही दिया.
ओडिन ने आयरलैंड के खिलाफ पहले वनडे में डेब्यू किया और वो 9वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे. तब पारी का 47वां ओवर चल रहा था. ऐसे में ओडिन ने बिना वक्त गंवाए कुछ ताबड़तोड़ शॉट खेले. उन्होंने 48वें ओवर की तीसरी गेंद पर एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से उठाकर छक्का मारा, जो सीधे कार के रूफ पर जाकर गिरा. इसके बाद उन्होंने 49वें ओवर की लगातार दो गेंदों पर एक छक्का और एक चौका जड़ा. हालांकि, अगली गेंद पर वो बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में कैच आउट हो गए. लेकिन तब तक इस बॉलिंग ऑलराउंडर ने अपना काम कर दिया था. ओडिन के 8 गेंद पर 18 रन की बदौलत वेस्टइंडीज ने 48.5 ओवर में 269 रन बनाए.
⚠️ Six hitting zone, park at your own risk! ????
???? Watch #Smith’s mammoth hit on #FanCode ???? https://t.co/NhBMDC1MiN#WIvIRE @windiescricket @cricketireland pic.twitter.com/5F4IZakjH7
— FanCode (@FanCode) January 9, 2022
स्मिथ ने बल्ले के साथ गेंद से धमाल मचाया
इसके जवाब में आयरलैंड की टीम 49.1 ओवर में 245 रन बनाकर आउट हो गई. इस तरह वेस्टइंडीज ने पहला वनडे 24 रन से जीता. ओडिन ने गेंदबाजी में अपनी छाप छोड़ी और 5.1 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट लिए. ओडिन ने 2018 में ही वेस्टइंडीज के लिए टी20 में डेब्यू किया था. लेकिन उन्हें पहला वनडे खेलने के लिए 3 साल का इंतजार करना पड़ा. लेकिन यह इंतजार इस खिलाड़ी के लिए अच्छा ही साबित हुआ. क्योंकि गेंद और बल्ले दोनों से ओडिन ने अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई.
VIDEO: जसप्रीत बुमराह की गेंद पर डीन एल्गर हुए चारों खाने चित, कैसे आउट हुए समझ नहीं पाए
IND vs SA: भारतीय बैटिंग कोच बल्लेबाजों से नाराज, कप्तान कोहली को लेकर बोली बड़ी बात
कोरोना के कारण वनडे सीरीज का शेड्यूल बदला
दोनों देशों के बीच दूसरा वनडे 11 जनवरी को ही होना था. लेकिन आयरलैंड टीम में कोरोना के मामले सामने आने के बाद शेड्यूल में बदलाव करना पड़ा. अब दूसरा वनडे 13 जनवरी और तीसरा 16 जनवरी को खेला जाएगा. वहीं, दोनों देशों के बीच होने वाला इकलौता टी20 रद्द कर दिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |