Goa assembly election 2022 Mandrem seat constituency update bjp congress aap tmc gfa dayanand Laxmikant Parsekar

Goa Assembly Election 2022: मंड्रेम विधानसभा सीट (Mandrem Legislative Assembly Seat) पर इस वक्त भारतीय जनता पार्टी (Bhartiye Janta Party) का कब्जा है. यहां से दयानंद सोपटे (Dayanand Sopte) विधायक हैं. साल 2017 के विधानसभा चुनाव के समय दयानंद सोपटे कांग्रेस में थे. उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर ही चुनाव में जीत हासिल की थी. 2017 में दयानंद ने बीजेपी (BJP ) के दिग्गज नेता और तत्कालीन मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर (Laxmikant Parsekar) को 7119 वोटों से मात दी थी. दयानंद को इस चुनाव में कुल 16490 मत मिले थे.
दयानंद सोपटे ने छोड़ा कांग्रेस का साथ
एक साल बाद ही, अक्टूबर 2018 में दयानंद सोपटे ने कांग्रेस (Congress) का हाथ छोड़कर कर बीजेपी का दामन थाम लिया. साथ ही उन्होंने मंड्रेम विधानसभा सीट से इस्तीफा भी दे दिया. लिहाजा, 2019 में यहां उपचुनाव कराया गया. उपचुनाव में भी दयानंद सोपटे ने जीत हासिल की लेकिन इस बार जीत का मार्जिन कम हो गया. उपचुनाव में उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार जीत विनायक अर्लोकर (Jit Vinayak Arolkar) को 4803 वोटों से हराया था. जबकि कांग्रेस के बाबी शिवा बागकर (Babi Shiva Bagkar) तीसरे स्थान पर थे.
उत्तरी गोवा जिले में आता है मंड्रेम विधानसभा क्षेत्र
अगर मंड्रेम विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो यह उत्तरी गोवा लोकसभा क्षेत्र (North Goa Lok Sabha) के अंतर्गत आता है. बता दें उत्तरी गोवा लोकसभा क्षेत्र के अंदर 20 निर्वाचन क्षेत्र आते हैं. यह उत्तरी गोवा जिले (North Goa Lok Sabha) का हिस्सा है. यहां कुल 32,655 मतदाता हैं.
बीजेपी का है दबदबा
मंड्रेम विधानसभा सीट के इतिहास पर पर नजर डालें तो शुरुआत में यहां महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी का दबदबा रहा. साल 1963 से लेकर 1989 तक इस सीट पर महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी के उम्मीदवार ही जीत का परचम लहराते रहे. साल 1994 में पहली बार कांग्रेस पार्टी की संगीता परब ने जीत हासिल की थी. इसके बाद बीजेपी के लक्ष्मीकांत पारसकर यहां से लगातार तीन बार विधायक चुने गए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Assembly elections, Goa Assembly Election 2022, Goa Elections