ऋषभ पंत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट में बनाया बड़ा रिकॉर्ड, बने ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज- Most Test runs by Indian Wicket Keeper in SENA


Rishabh Pant
Highlights
- पंत ने सेना देशों में अपने 1100 टेस्ट रन पूरे कर लिए हैं
- सेना देशों में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बानने के मामले में एमएस धोनी नंबर-1 पर हैं
- धोनी ने इन देशों में 1731 टेस्ट रन बनाए हैं
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने एक बड़ा रिकॉर्ड कायम किया है। पंत ने सेना देशों (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में बतौर भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर आ गए हैं।
आपको बता दें कि पंत ने सेना देशों में अपने 1100 टेस्ट रन पूरे कर लिए हैं। सेना देशों में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बानने के मामले में भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज की सूची में नंबर-1 पर पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी हैं। धोनी ने इन देशों में 1731 टेस्ट रन बनाए हैं।
दूसरे स्थान पर ऋषभ पंत आ गए हैं। उन्होंने 1100 रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने फारुख इंजीनियर का रिकॉर्ड तोड़ा है। इंजीनियर के नाम इन देशों में 1099 रन हैं।
Australian Open: वीजा केस जीतने के बाद नोवाक जोकोविच ने शुरू किया अभ्यास
सेना देशों में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज-
1731-एमएस धोनी
1100- ऋषभ पंत
1099- फारुख इंजीनियर