curved stylish mustache hair cut constable rakesh rana suspend bhopal police – स्टाइलिश मूंछों के चक्कर में भोपाल पुलिस का सिपाही सस्पेंड, बोला

भोपाल. मूंछें मर्दों की शान होती हैं. मूंछों से जुड़े किस्से आपने भी सुने होंगे कि मूंछ कटाने की बात पर जिंदगी दांव पर लगा दी. मूंछें रखना या मूंछ कटवा देने, शान से जुड़ी बात मानी जाती रही है. और तो और बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘शराबी’ का तो एक डायलॉग ही मशहूर हुआ कि ‘मूंछें हों तो नत्थूलाल जैसी, वरना न हो’. लेकिन क्या हो जब मूंछों की वजह से किसी की नौकरी ही चली जाए? जी हां, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज ऐसा ही एक वाकया चर्चा में आया. भोपाल पुलिस में तैनात एक सिपाही को उसकी स्टाइलिश मूंछों की वजह से सस्पेंड कर दिया गया. घुमावदार मूंछें रखने के उसके शौक को पुलिस विभाग के नियमों के मुताबिक अनुशासनहीनता माना गया.
रोचक यह कि जब मध्य प्रदेश पुलिस के इस सिपाही को मूंछें कटवाने को लेकर समझाइश दी गई, तो उसने इसे अपनी संस्कृति और सम्मान से जोड़ते हुए कहा कि कुछ भी हो जाए, लेकिन वह अपनी मूंछें नहीं कटवाएगा. भोपाल के एमटी पुल विभाग में आरक्षक राकेश राणा वाहन चालक के रूप में तैनात है. उसके निलंबन आदेश में लिखा गया है कि इसका टर्न आउट चेक करने पर पाया गया कि उसके दाढ़ी के बाल बढ़े हुए हैं और मूछें घुमावदार डिजाइन में रखी गई हैं, जिससे टर्नआउट भद्दा दिख रहा है.
गेटअप में सुधार पर सिपाही ने दिया ये जवाब
आरक्षक राकेश राणा को टर्न आउट चेकिंग के बाद विभाग की तरफ से उसे उसके गेटअप में सुधार करने का आदेश दिया गया. लेकिन आरक्षक ने अपनी मूंछें कटवाने से साफ इनकार कर दिया. इस पर विभाग ने आरोपी सिपाही को निलंबित करने का आदेश जारी किया. आरक्षक पर आदेश का पालन नहीं करने और मूंछ जस का तस बनाए रखने का आरोप है. इसलिए इसे यूनिफॉर्म सेवा में अनुशासनहीनता मान कर बीती 7 जनवरी को उसके निलबंन का आदेश जारी कर दिया गया. निलंबन अवधि में आरक्षक को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा.
राजपूत हूं, नहीं कटवाऊंगा मूंछें
आरक्षक राकेश राणा ने निलंबन के बाद इस विभागीय फैसले पर सवाल उठाया है. मीडिया के साथ बातचीत में उसने कहा कि जब आईपीएस या दूसरे बड़े अधिकारी घनी और स्टाइलिश मूंछें रख सकते हैं, तो एक सिपाही क्यों नहीं रख सकता. राकेश ने कहा कि वह राजपूत परिवार से है, जिसमें मूंछें स्वाभिमान का प्रतीक मानी जाती हैं, इसलिए वह किसी भी हालत में मूंछें नहीं कटवाएगा. राकेश ने कहा कि वह निलंबन स्वीकार कर लेगा, लेकिन अपनी मूंछें नहीं कटवाएगा. आरक्षक ने पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक के बाद चर्चा में आए भारतीय वायुसेना के अधिकारी अभिनंदन वर्तमान का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्हें देखकर ही ऐसी मूंछें रखी हैं. इसलिए भले सस्पेंड हो गया हो, लेकिन वह अपनी मूंछें नहीं कटवाएगा.
आपके शहर से (भोपाल)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |