Uttar Pradesh Businessman kidnapped beaten and then burnt alive in Jaunpur 3 out of 6 accused arrested

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जौनपुर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जिसमें बदमाशों ने एक बिजनेसमैन को अगवा कर पीटा और फिर पेट्रोल डालकर उसे जिंदा जला दिया. पुलिस ने छह में से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि राजकुमार सिंह उर्फ झुन्ना, दीपक सिंह उर्फ टीटू और अमन सिंह उर्फ छोटू को गिरफ्तार किया गया है जबकि तीन बदमाश फरार हैं.
पुलिस के अनुसार बदमाश किसी तरह से बिजनेसमैन की जमीन और मकान हड़प लेना चाहते थे. इस लिए उन्होंने अगवा करने की साजिश रची थी. जौनपुर के एसपी अजय कुमार ने बताया कि सिकरारा के रहने वाले अखिलेश जायसवाल बिजनेसमैन थे. वे 30 दिसंबर से लापता हो गए थे, फिर पता चला कि उनका अपहरण कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें : चूक या पॉलिटिक्स? PM की सुरक्षा की कीमत पर हुई घटना चिंताजनक
ये भी पढ़ें : मुंबई में डॉक्टर्स पर कोरोना का कहर, 3 दिन में 159 डॉक्टर कोविड से संक्रमित हुए
इस मामले में बृजेश सिंह उर्फ मुन्ना के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था. पुलिस पूछताछ में पता चला है कि बदमाशों ने अखिलेश को बुरी तरह पीटा था. बदमाश चाहते थे कि वह अपनी जमीन और मकान उनके नाम कर दे. घायल होने के बाद आरोपियों ने उन पर लकड़ी और पेट्रोल डालकर जिंदा ही जला दिया.
जब पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ शुरू की तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. बुधवार को पुलिस ने आरोपियों की घेराबंदी की थी. इस दौरान गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया. पुलिस ने उसे और उसके एक अन्य साथी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस ने जायसवाल के शरीर के अवशेष और जला हुआ स्वेटर बरामद किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jaunpur news, उत्तर प्रदेश