Curtail non essential travel stop medical boards states army advisory amid covid spurt

नई दिल्ली. देश में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच सेना ने एडवायजरी जारी कर गैरजरूरी यात्रा से बचने को कहा है. ये विज्ञप्ति सेना के हेडक्वार्टर, स्टेशन और छावनियों के लिए जारी की गई है. विज्ञप्ति में कोरोना की रोकथाम के लिए टेस्टिंग, क्वारंटीन, कॉन्टैक्ट ट्रेंसिंग और सर्विलांस पर जोर दिया गया है. इस विज्ञप्ति में दी गई जानकारी के मुताबिक सेना में दिसंबर के आखिरी सप्ताह में टेस्ट पॉजिविटी रेट 2.34 प्रतिशत रहा है.
सेना को पॉजिटिविटी रेट के आधार पर स्टेशन और हेडक्वार्टर्स में कदम उठाने को कहा गया है. उदाहरण के तौर पर जिन स्टेशनों पर पॉजिटिविटी रेट 1 से 2 प्रतिशत है वहां पर अस्थाई और स्थाई छुट्टी से लौटने वाले सभी सैनिकों और अधिकारियों की अनिवार्य कोविड टेस्टिंग करने को कहा गया है. इसके अलावा सेना से जुड़ी सभी सोशल गैदरिंग को रोक दिया गया है. साथ ही सभी मीटिंग अब ऑनलाइन मोड के जरिए की जाएंगे. वहीं सभी स्टेशन में आइसोलेशन और क्वारंटीन की सुविधाएं तैयार करने को कहा गया है.
देश में आज सामने आए 58,097 नए केस
दरअसल देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में भारत में कोविड-19 के 58,097 नए केस सामने आए हैं, जो कि कल आए 37,379 मामलों के मुकाबले 55 फीसदी ज्यादा है. पिछले 4 दिनों में कोरोना महामारी के आंकड़ा दोगुना हो गया है.
ये भी पढ़ें: चुनावी राज्यों में प्रचार रैली और रोड शो प्रतिबंधित हो सकते हैं, आयोग कर रहा मंथन
दो हफ्ते बेहद अहम
बता दें कि विषाणु वैज्ञानिक गिरिधर बाबू ने इकोनोमिक टाइम्स से कहा है कि जिस तरह से संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है उसमें जनवरी के आखिरी सप्ताह में और फरवरी के पहले सप्ताह में संक्रमण पीक पर होने की आशंका है.
उन्होंने बताया है कि भारत डेल्टा वेरिएंट की तुलना में पहले से ज्यादा सतर्क है. डेल्टा वेरिएंट के आक्रमण के समय भारत में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई थी और हजारों लोगों की ऑक्सीजन के अभाव में मौत हो गई थी.
(AMRITA NAYAK DUTTA की स्टोरी यहां क्लिक कर पूरी पढ़ी जा सकती है.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |