Mumbai third wave Maharashtra Omicron Coronavirus news – Omicron in Maharashtra: महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 252 मामले, जानकार बोले
मुंबई. मुंबई में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 2500 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. एक दिन पहले मिले नए संक्रमितों की तुलना में 82 फीसदी उछाल दर्ज किया गया है. इस दौरान राज्य में 20 से ज्यादा मौतें हुईं. राज्य के जानकारों का मानना है कि मुंबई में कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर (Corona Third Wave) की शुरुआत हो चुकी है. इससे पहले राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे भी मरीजों की बढ़ती संख्या औऱ एक्टिव केस को लेकर चिंता जाहिर कर चुके हैं.
इंडिया टुडे से बातचीत में महाराष्ट्र कोविड टास्क फोर्स के सदस्य डॉक्टर शशांक जोशी ने मुंबई की स्थिति को लेकर कहा कि यह चिंता और सावधानी की बात है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि उम्मीद करें कि हल्की बीमारी का कारण बन रहा ओमिक्रॉन पूरी तरह डेल्टा की जगह ले ले. उन्होंने बताया कि आंकड़ें ज्यादा हैं, लेकिन हम इनका सामना कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Coronavirus In India: देश में कोरोना की तीसरी लहर की आहट! 2 दिन में दोगुने हुए मामले
डॉक्टर जोशी के अनुसार, ओमिक्रॉन के चलते मामले बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि जीनोम सीक्वेंसिंग 80 फीसदी मामलों में ओमिक्रॉन दिखाएगा. तय है कि यह डेल्टा नहीं है. उन्होंने कहा कि मुंबई में तीसरी लहर की शुरुआत हो चुकी है. खास बात है कि कोरोना की पहली औऱ दूसरी लहर के दौरान भी महाराष्ट्र सबसे प्रभावित राज्य था. हालांकि, डॉक्टर जोशी ने कहा है कि अभी तक मिले मामले हल्के हैं और अस्पताल व्यवस्था कमजोर नहीं हुई है.
राज्य में ओमिक्रॉन
भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमण के 85 नए मामले सामने आए. देश के किसी राज्य में वायरस के इस नए प्रकार से संक्रमण के दैनिक मामलों की यह सर्वाधिक संख्या है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक ओमीक्रोन के 252 मामले सामने आ चुके हैं. स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया, ‘आज राज्य में ओमीक्रोन स्वरूप के 85 मामले सामने आए हैं. इनमें से राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान में 47 मामलों की पुष्टि हुई है (जहां जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए नमूने भेजे गए थे.) भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (आईआईएसईआर) में 38 मामलों की पुष्टि हुई.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Coronavirus, Omicron