Rohini court shootout charge sheet reveals how rival gang executed plan to kill Gangster Jitendra Gogi Delhi Police nodark

नई दिल्ली. दिल्ली के रोहिणी कोर्ट शूटआउट (Rohini Court Shootout) के मामले में दाखिल चार्जशीट (Charge Sheet) से पता चलता है कि गैंगस्टर जितेंद्र मान उर्फ गोगी (Gangster Jitendra Gogi) की हत्या की योजना को कैसे जेल से अंजाम दिया गया था. इसमें इस बात का जिक्र है कि किस तरह से कोर्ट के कामकाज के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए कानून के एक छात्र की मदद ली गई और किस तरह से सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया गया.
इस दौरान दो हमलावरों ने वकील के भेष में गैंगस्टर जितेंद्र गोगी पर 24 सितंबर को अदालत कक्ष में गोलीबारी की थी, जहां उसके खिलाफ हत्या के प्रयास के एक मामले की सुनवाई चल रही थी. विरोधी गैंग के दोनों हमलावरों को पुलिस ने त्वरित मुठभेड़ में मार गिराया था.
दिल्ली पुलिस ने दाखिल की 122 पन्नों की चार्जशीट
दिल्ली पुलिस ने 122 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है जिसमें मारे गए दोनों हमलावरों सहित सात लोगों को आरोपित किया गया है. चार्जशीट से खुलासा होता है कि गोगी की हत्या की योजना अगस्त 2021 में शुरू हुई और इसे अंजाम देने के लिए कई लोगों की मदद ली गई. इसमें पुलिस ने सुनील बालियान उर्फ टिल्लू, नवीन डबास उर्फ बाली, उमंग यादव, विनय यादव, आशीष कुमार को मामले में आरोपित किया है. मारे गए हमलावर राहुल एवं जयदीप के खिलाफ भी चार्जशीट दाखिल की गयी है.
दिल्ली पुलिस ने कही ये बात
दिल्ली पुलिस ने 17 दिसंबर को दाखिल चार्जशीट में कहा है कि मारे गए हमलावरों ने ‘पूर्व नियोजित गहरे आपराधिक षड्यंत्र’ के तहत गोगी की हत्या की. चार्जशीट के मुताबिक, इसकी योजना मंडोली जेल से आरोपी टिल्लू एवं उसके सहयोगियों ने बनाई थी. अंतिम रिपोर्ट के अनुसार, मामले के मुख्य षड्यंत्रकर्ता टिल्लू ने कथित हत्या योजना को व्हाट्सएप कॉल से अंजाम दिया और जेल प्रकोष्ठ में लगे टीवी पर गोगी की हत्या की खबर देखी. टिल्लू के खुलासे वाले बयान के मुताबिक, उसने पुरानी दुश्मनी के कारण गोगी की हत्या की. उसने कहा कि गोगी ने उसके एक पुराने मित्र एवं गिरोह के कई सदस्यों की हत्या कर दी थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: DELHI HIGH COURT, Delhi police, Delhi Police Commissioner, Tihar jail