खेल
पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान वनडे सीरीज का वेन्यू, श्रीलंका की जगह इस जगह होंगे मैच- Pakistan vs Afghanistan ODI series to be held in Pakistan


Pakistan vs Afghanistan ODI series to be held in Pakistan
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच होने वाली वनडे सीरीज अब श्रीलंका की जगह पाकिस्तान में होगी। तीन मैचों की सीरीज तीन सितंबर से हम्बनटोटा में होनी थी लेकिन अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद काबुल से व्यावसायिक उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।
ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार, यह अफगानिस्तान की घरेलू सीरीज रहेगी। साथ ही श्रीलंका में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण 10 दिन का लॉकडाउन लागू किया गया है।
ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर के सपोर्ट में आए उस्मान ख्वाजा
पाकिस्तान में सीरीज के आयोजन स्थल की घोषणा अभी नहीं की गई है। टी20 विश्व कप से पहले खिलाड़ियों के काम के बोझ के प्रबंधन के तहत कप्तान बाबर आजम सहित सभी प्रारूपों में खेलने वाले पाकिस्तान के खिलाड़ियों को इस सीरीज से आराम दिए जाने की उम्मीद है।