खेल
Rameez Raja in contention to become new PCB chief – रमीज राजा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ बनने की रेस में शामिल


रमीज राजा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ बनने की रेस में शामिल
कराची। पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट कप्तान और मशहूर कमेंटेटर रमीज राजा का नाम पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) का चेयरमैन बनने की दौड़ में चल रहा है। राजा ने इस संबंध में बात के लिये फोन और संदेश का कोई जवाब नहीं दिया लेकिन मीडिया रिपोर्टों के अनुसार प्रधानमंत्री और बोर्ड के संरक्षक इमरान खान ने एहसान मनी के कार्यकाल में विस्तार नहीं देने का फैसला किया है जो अगस्त में समाप्त हो जायेगा।
पीसीबी के एक सूत्र ने पुष्टि की, ‘‘अगले कुछ दिनों में प्रधानमंत्री पीसीबी के संचालन बोर्ड को चेयरमैन के चुनाव के लिये दो नाम भेजेंगे और सदस्यों को इनमें से एक को चेयरमैन चुनना होगा। ’’ उन्होंने कहा कि वे रमीज का नाम इन दो उम्मीदवारों में सुन रहे हैं लेकिन अभी तक कुछ पुष्टि नहीं हुई है।