lockdown announced in new zealand after reporting of one covid cases Covid: न्यूजीलैंड में एक मामला सामने आने के बाद लॉकडाउन की घोषणा


Covid: न्यूजीलैंड में एक मामला सामने आने के बाद लॉकडाउन की घोषणा
वेलिंगटन. न्यूजीलैंड में कोरोना वायरस संक्रमण का एक मामला पाए जाने के बाद कम से कम तीन दिन के लिए पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है। संक्रमित व्यक्ति ऑकलैंड का निवासी है और उसने कोरोमंडेल की यात्रा की थी। देश की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने कहा कि ऑकलैंड और कोरोमंडेल में सात दिन तक लॉकडाउन रहेगा और शेष देश में तीन दिन तक लॉकडाउन रहेगा।
उल्लेखनीय है कि न्यूजीलैंड कोरोना वायरस के प्रसार पर पूरी तरह रोक लगाने में सफल रहा था और देश में महामारी का अंतिम मामला फरवरी में सामने आया था। देश में अब एक नया मामला सामने आने के बाद लॉकडाउन की घोषणा के साथ ही न्यूजीलैंड के डॉलर का मूल्य काफी गिर गया है। दुनिया में महामारी के शुरू होने से लेकर अब तक न्यूजीलैंड में इससे केवल 26 लोगों की मौत हुई है।
वीडियो में जानिए पिछले साल न्यूजीलैंड ने कोरोना पर कैसे पाया था काबू