Tokyo Olympics 2020 : What a player she has been! Sindhu showed once again why she’s one of the best in the world- Ajay Singhania


PV Sindhu
भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधू ने टोक्यो ओलंपिक में ब्रांज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। सिंधु का ओलंपिक में यह दूसरा मेडल है। इससे पहले उन्होंने रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतकर सनसनी मचाई थी। सिंधु ने ब्रांज मेडल मुकाबले में चीन की शटलर हे बिंगजिआओ को सीधे गेम में 21-13, 21-15 से हराया।
सिंधु की इस उपलब्धि पर बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव अजय के सिंघानिया ने उनकी जमकर सराहना की और कहा, ”क्या शानदार खिलाड़ी हैं। सिंधु ने एक बार फिर साबित किया की वह क्यों दुनिया की सबसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं। जिस तरह से उन्होंने मैच में अपना प्रदर्शन वह शानदार था। वह एक चैंपियन हैं।”
यह भी पढ़ें- Tokyo Olympics : पीवी सिंधु ने कांस्य पदक जीतकर रचा इतिहास, चीन की खिलाड़ी को सीधे गेम में हराया
आपको बता दें कि सिंधु ओलंपिक में 2 मेडल जीतने वाली भारत की दूसरी खिलाड़ी और इकलौती महिला खिलाड़ी बनी हैं। इससे पहले पहलवान सुशील कुमार ने सिल्वर और ब्रांज मेडल जीता था।
सिंधु की इस खास कारनामें पर बीएआई के महासचिव ने कहा, ”एक के बाद एक लगातार दो मेडल जीतना एक बड़ी उपलब्धि है। बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया की तरफ से मैं सिंधु को ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं। भारतीय बैडमिंटन में उन्होंने भारत को कुल तीसरा मेडल दिलाया है।”
यह भी पढ़ें- पीवी सिंधु ने कांस्य पदक जीतने के बाद कहा ‘मैं सातवें आसमान पर हूं’
इसके अलावा उन्होंने कोचिंग स्टाफ को भी इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी और कहा, ”मैं सभी कोचिंग स्टाफ को बधाई देता हूं, इसके अलावा मैं खेल मंत्रलाय के सहयोग, भारत सरकार और भारतीय खेल प्राधिकरण को भी बधाई देता हूं जिनके सहयोग के बिना यह सब संभव नहीं था।”
आपको बता दें कि सिंधु ने ओलंपिक के अपने सभी मैच में शानदार प्रदर्शन किया लेकिन सेमीफाइनल में पीवी सिंधु को दुनिया की नंबर 1 खिलाड़ी चीनी ताइपे की ताई जू-यिंग के हाथों हार का सामना करना पड़ा था, जिसके कारण सिल्वर और गोल्ड मेडल की उनकी उम्मीद टूट गई।
हालांकि ब्रॉन्ज मेडल जीतकर उन्होंने टोक्यो खेल 2020 में भारत के लिए तीसरा मेडल जीतने का कारनामा किया।