Tokyo Olympics 2020 2nd August Schedule Women’s hockey team will play quarter-finals, Dutee Chand will also be seen in action – महिला हॉकी टीम खेलेगी क्वार्टरफाइनल, दुती चंद भी दिखेगी एक्शन में


Tokyo Olympics 2020 2nd August Schedule Women’s hockey team will play semi-finals, Dutee Chand will also be seen in action
टोक्यो ओलंपिक 2020 में 1 अगस्त का दिन भारतीय खिलाड़ियों के नाम रहा। पीवी सिंधु ने कांस्य पदक जीतकर भारत की झोली में एक और पदक डाला, वहीं 49 साल बाद पुरुष हॉकी टीम सेमीफाइनल में प्रवेश करने में कामयाब रही। टोक्यो ओलंपिक 2020 में 2 अगस्त को भारतीय महिला हॉकी टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्वार्टरफाइनल खेलने उतरेगी, वहीं दुती चंद 200 मीटर में दौड़ लगाती हुई दिखाई देंगे।
आइए देखते हैं 2 अगस्त का भारतीय खिलाड़ियों का शेड्यूल
एथलेटिक्स :
दुती चंद, महिला 200 मीटर हीट चार (7.24 AM)
कमलप्रीत कौर, महिला चक्का फेंक फाइनल (4.30 PM)
घुड़सवारी:
फवाद मिर्जा, इवेंटिंग जंपिंग व्यक्तिगत क्वालीफायर (1.30 PM)
हॉकी :
भारत बनाम आस्ट्रेलिया, महिला हॉकी क्वार्टरफाइनल (8.30 AM)
निशानेबाजी :
संजीव राजपूत और ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, पुरुष 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन क्वालीफिकेशन (8 AM)
पुरुष 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन फाइनल (1.20 PM)