असम सरकार ने मिजोरम जाने वालों के लिए जारी की एडवाइजरी, कांग्रेस ने बताया शर्मनाक

नई दिल्ली. अंतरराज्यीय सीमा विवाद के बीच असम सरकार ने मिजोरम यात्रा करने वाले अपने नागरिकों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी (Travel Advisory) जारी की है. राज्य सरकार के इस कदम पर कांग्रेस (Congress) ने निशाना साधा है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने इस फैसले को शर्मसार करने वाला बताया है. बीते सोमवार को असम-मिजोरम सीमा पर हिंसा भड़क गई थी, जिसमें 6 पुलिसकर्मियों समेत 7 लोगों की मौत हो गई थी.
सुरजेवाला ने ट्वीट के जरिए असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा और गृहमंत्री पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने ट्वीट किया, ‘देश के इतिहास में सबसे शर्मसार करने वाला दिन! जब देशवासी एक प्रांत से दूसरे प्रांत में न जा पाएं, तो क्या मुख्यमंत्री और गृहमंत्री को अपने पद पर बने रहने का अधिकार है? मोदी है तो यही मुमकिन है!’ घटना से दो दिन पहले ही गृहमंत्री अमित शाह ने उत्तर-पूर्वी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से शिलॉन्ग में बैठक की थी.
यह भी पढ़ें: Assam Mizoram Border Row: पथराव से लेकर ग्रेनेड अटैक तक… असम-मिजोरम के बीच यूं शुरू हुई खूनी सोमवार की कहानी
असम सरकार ने यात्रियों को क्या सलाह दी
राज्य सरकार की तरफ से गुरुवार को नागरिकों से मिजोरम यात्रा से बचने की सलाह दी है. गृह और राजनीतिक विभाग के सचिव और उपायुक्त एमएस मनीवन्नन की तरफ से जारी एडवाइजरी में कहा गया है, ‘मौजूदा कठिन हालात को देखते हुए असम के नागरिकों को मिजोरम यात्रा नहीं करने की सलाह दी जाती है. क्योंकि असम के नागरिकों की निजी सुरक्षा को किसी भी तरह का खतरा स्वीकार्य नहीं है.’

असम सरकार ने जारी की एडवाइजरी (फोटो: ANI/Twitter)
साथ ही असम सरकार मिजोरम में रहकर अपना काम कर रहे नागरिकों को भी ‘अत्यंत सावधानी’ बरतने की सलाह दी है. इसे अलावा असम पुलिस ने भी ड्रग्स तस्करी को लेकर अधिसूचना जारी की है. इसमें कहा गया है कि असम मिजोरम सीमा पर मिजोरम से आने वाले सभी वाहनों की गहन जांच की जाएगी. सोमवार को हुई हिंसा में कम से कम 50 लोग घायल हो गए थे. इसके बाद हालात को लेकर हुई बैठक में अर्धसैनिक बलों की तैनाती का फैसला लिया गया था.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.