केरल में कोरोना का कहर जारी, रोकने के लिए राज्य सरकार का बड़ा प्लान, स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी

नई दिल्ली: केरल में फिर से एक बार कोरोना के हालात बेकाबू हो होते दिख रहे हैं. हर दिन कोरोना के जितने मामले पूरे देश से सामने आ रहे हैं उनमें लगभग आधी संख्या केरल (Kerala Covid News) राज्य से संक्रमण की है. राज्य में तेजी से बढ़ती संक्रमण की दर (Infection rate) ने राज्य और केंद्र सरकार की चिंताएं बढ़ा दी हैं. बिगड़ते हालात को देखते हुए केंद्र सरकार ने एक 6 सदस्यीय टीम को वहां भेजा है. इस बीच कोरोना के हालात पर गुरुवार को राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जार्ज (Veena George) ने कहा कि हम हालात पार काबू पाने के लिए ज्यादा से ज्यादा परीक्षण पर जोर दे रहे हैं.
उन्होंने बताया कि बुधवार को पूरे राज्य में 1.96 लाख से अधिक कोरोना टेस्ट (Corona Test) किए गए जबकि आज गुरुवार को 1.63 लाख से अधिक कोविड टेस्ट हुए. उन्होंने कहा कि हम हर एक पॉजिटिव केस की तलाश में हैं और इसी वजह से हर दिन ज्यादा से ज्यादा परीक्षण करने की कोशिश में लगे हुए हैं.
मंत्री वीना जार्ज ने कहा कि हम सभी सकारात्मक मामलों का पता लगाना चाहते हैं क्योंकि कोरोना के मामलो में कमी लाने का यही एक जरिया है. जब तक संक्रमण का हर एक केस सामने नहीं आएगा तब तक वायरस एक से दूसरे में ट्रांसमिट होता रहेगा. उन्होंने कहा कि हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि राज्य में तीसरी लहर का खतरा नहीं है और हम इस स्थिति को नियंत्रण में लाना चाहते हैं.
इस बीच कोरोन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से केरल राज्य को एक पत्र भी लिखा गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण (Union Health Secy Rajesh Bhushan) ने केरल में हाल ही मनाए गए सुपर स्प्रेडर इवेंट्स को लेकर यह पत्र लिखा. उन्होंने कोरोना काल में राज्य सरकार को निर्देश दिया कि कोविड नियमों का ठीक प्रकार से पालन हो. इसके साथ ही राज्य सरकार को यह भी कहा गया कि सामाजिक और सामूहिक समारोहों में कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जाए.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.