डीआरडीओ अध्यक्ष ने कृष्णा जिले में मिसाइल परीक्षण केंद्र के निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

पास के ओडिशा में बालासोर स्थित मिसाइल परीक्षण केंद्र के बाद यह दूसरा एमटीआर होगा. रेड्डी ने इस अवसर पर कहा, ‘‘परियोजना निर्माण में कम से कम एक हजार लोग काम कर रहे हैं. काम तेज गति से चल रहा है.’’
उन्होंने कहा कि डीआरडीओ गुल्लालमोडा गांव को गोद लेगा और इसके समग्र विकास में मदद करेगा.
मालूम हो कि जी रेड्डी का नौवहन और वैमानिकी प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अहम योगदान रहा है. उन्होंने अनुसंधान केंद्र के निदेशक के रूप में कई अहम रक्षा परियोजनाओं में अहम भूमिका निभाई है.
जी सतीस रेड्डी को मिसाइल सिस्टम में उनके शोध और विकास के लिए जाना जाता है और एयरोस्पेस प्रौद्योगिकियों और उद्योगों के उन्नयन की दिशा में भी उन्होंने निरंतर योगदान दिया है. जी सतीश रेड्डी की अगुवाई में ही एवियनिक्स सिस्टम तैयार किया गया था.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.